60 छात्रों को वजीफा, 84 को यूनिफॉर्म

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : इस्लामिक कॅरियर सर्किल इस साल 16 स्कूलों के 60 छात्रों को वजीफा और 84 छा

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 01:08 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 01:08 AM (IST)
60 छात्रों को वजीफा, 84 को यूनिफॉर्म

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : इस्लामिक कॅरियर सर्किल इस साल 16 स्कूलों के 60 छात्रों को वजीफा और 84 छात्रों को यूनिफार्म देगी। वजीफा और यूनिफार्म का वितरण 21 दिसंबर को धतकीडीह सामुदायिक केंद्र में संस्था के सालाना जलसे में होगा। यह जानकारी सर्किल के वहीउद्दीन मदनी ने शुक्रवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में दी।

कांफ्रेंस में वहीउद्दीन मदनी, मुख्तार खान और रियाज शरीफ ने बताया कि संस्था महिलाओं के लिए सिलाई, कढ़ाई और बुनाई की ट्रेनिंग कैंप भी चलाती है। जलसे में इन कैंप में ट्रेनिंग हासिल करने वाली 20 महिलाओं को सर्टिफिकेट भी बांटा जाएगा। सालाना जलसे की सदारत एसआरए रिजवी उर्फ छब्बन करेंगे। कार्यक्रम के मेहमान-ए-खुसूसी (मुख्य अतिथि) सुरेश दत्त त्रिपाठी होंगे। मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय, करीमिया ट्रस्ट के ट्रस्टी अशफाक करीम, टाटा हिटाची टेल्कॉन के एजीएम एचआर (आइआर) शाहिद अशरफ और समाजसेवी वाई आनंद राव को सालाना जलसे में मेहमान-ए-एजाजी (विशिष्ट अतिथि) के तौर पर दावत दी गई है।

chat bot
आपका साथी