एमजीएम के छात्रों पर जानलेवा हमला

संवाद सहयोगी, जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर गुरुवार की शाम ए

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:01 AM (IST)
एमजीएम के छात्रों पर जानलेवा हमला

संवाद सहयोगी, जमशेदपुर : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर गुरुवार की शाम एक बार फिर से हमला हुआ। इसमें दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। घटना शाम करीब सात बजे की है।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के चार छात्र डिमना चौक स्थित मंडल चाय की दुकान के समीप चाय पी रहे थे। इसी दौरान अज्ञात युवकों ने आकर अचानक हमला बोल दिया। इसमें बोकारो निवासी प्रियरंजन प्रेम व मध्यप्रदेश स्थित जबलपुर निवासी संतोष अहिरवाल के सिर में गंभीर चोट आई है। दोनों तृतीय वर्ष के छात्र हैं। वहीं दो छात्र भागने में सफल रहे। घटना की जानकारी पाकर एमजीएम अधीक्षक डॉ. आरवाई चौधरी ने तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल लिया। डॉ. आरवाई चौधरी ने कहा कि मेडिकल छात्रों पर बार-बार हमला होना गंभीर विषय है। आरोपियों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए ताकि कोई दोबारा हमला नहीं कर सके।

-----------------

आइएमए मिलेगा उपायुक्त स

मेडिकल छात्रों पर हुए हमले की खबर आग की तरफ फैली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के सचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए तत्काल एमजीएम थाना प्रभारी से बातचीत की और आरोपियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की। डॉ. मृत्युंजय सिंह ने कहा कि इससे पूर्व भी कई बार मेडिकल छात्रों पर हमला किया जा चुका है। इसके बावजूद भी कॉलेज प्रबंधक की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। डॉ. मृत्युंजय सिंह शुक्रवार को एमजीएम प्रचार्य डॉ. एएन मिश्रा उपायुक्त डॉ. अमिताभ कौशल सहित अन्य पदाधिकारियों से मिलकर कार्रवाई व समाधान की मांग करेंगे।

-----------------

आरवीएस की छात्राओं पर आशंका

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के कुछ छात्रों के अनुसार आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने ही रॉड व डंडे से जानलेवा हमला किया है। हालांकि मेडिकल छात्रों ने आरोपियों को पहचानने से इंकार किया है। छात्रों का कहना है कि आरोपी किस लिए हमला किए, उन्हें कुछ नहीं मालूम। वहीं दूसरी ओर संध्या के वक्त अब भी दर्जनों की संख्या में आरवीएस के छात्रा एमजीएम कॉलेज कैंपस पहुंचते हैं। जबकि कॉलेज कैंपस में बिना किसी कार्य का प्रवेश मना है। ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व आरवीएस इंजीनियरिंग कॉलेज व एमजीएम मेडिकल छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इसमें एमजीएम कॉलेज के कई छात्र जख्मी हुए थे।

---------------

chat bot
आपका साथी