स्कूली बच्चों को मिला बैग, खिले चेहरे

विष्णुगढ़ प्रखंड के सारूकुदर स्थित प्लस टू हाई स्कूल के वर्ग 1 से 8 के 440 नौनिहालों क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Feb 2020 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:15 AM (IST)
स्कूली बच्चों को मिला बैग, खिले चेहरे
स्कूली बच्चों को मिला बैग, खिले चेहरे

विष्णुगढ़ : प्रखंड के सारूकुदर स्थित प्लस टू हाई स्कूल के वर्ग 1 से 8 के 440 नौनिहालों को स्कूल बैग दिए गए।मौके पर उपस्थित पुर्व मुखिया उत्तम कुमार ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढने वाले नौनिहालों को नि:शुल्क शिक्षा दी ही जा रही है। किताब, पोशाक एवं बैग भी दिए जा रहे है। मिल रही सुविधाओ का उपयोग ग्रामीण बच्चों को शिक्षा का स्तर बढाने में करना चाहिए। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को चाहिए वे अपने अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजे एवं उनकी शिक्षा के प्रति गंभीर बनें रहे। मौके पर प्रधानाध्यापक भोला महतो, अनवर अंसारी, राजेश कुमार, कुलदीप विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुमार, भागीरथ महतो, दुलारचंद महतो, टेकनारायण प्रसाद, नुनूचंद महतो, बबलू मोहन महतो, टहल महतो, लीलावती कुमारी, अब्दूल सफाज, कुंजलाल महतो आदि उपस्थित थे। इसके अलावा चानो के तेलनियादह स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय, नरकी के रंगामाटी में विद्यार्थियों को स्कूल बैग दिए गए। मौके पर मुखिया पार्वती देवी पंसस युसूफ अंसारी नरकी मुखिया बेबी देवी कुलदीप रविदास के अलावा विद्यालय के शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी