करंट से मौत को लेकर विभाग ने दिया मुआवजा

संवाद सहयोगी हजारीबाग शहर देवांगना चौक स्थित मिचियारी लेन निवासी राज (पिता- संजय प्रसाद) क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jul 2019 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 05:34 PM (IST)
करंट से मौत को लेकर विभाग ने दिया मुआवजा
करंट से मौत को लेकर विभाग ने दिया मुआवजा

संवाद सहयोगी हजारीबाग : शहर देवांगना चौक स्थित मिचियारी लेन निवासी राज (पिता- संजय प्रसाद) की विद्युत कंरट से मौत हो जाने के कारण विद्युत विभाग ने दो लाख रुपये का मुआवजा दिया। इस संबंध में कार्यपालक विद्युत अभियंता पंचानन सिंह ने बताया कि विगत 25 मार्च को तेज आंधी-पानी के कारण पेड़ों की टहनियां टूटकर बिजली के तारों पर गिर गई थी। इसी क्रम में मिचियारी लेन में एलटी लाइन का तार भी टूट कर वहां जमे हुए जल में चला गया था। इस दौरान वहां से गुजरनेवाले सेजल राज की विद्युत स्पर्शाघात के कारण मौत हो गई। इसे लेकर विभाग के कनीय, सहायक व कार्यपालक विद्युत अभियंताओं ने मामले की जांच कर रिपोर्ट किया था। वहीं मामले की जांच विद्युत निरीक्षक द्वारा भी किए जाने पर मामले को सही पाया गया। इसके आधार पर विद्युत निरीक्षक ने निरीक्षणालय को मृतक को मुआवजा देने की सिफारिश की। इसी आलोक में राज्य मुख्यालय के कार्यालय के आदेश संख्या 1119 के अनुसार मृतक सेजल राज के पिता संजय प्रसाद को कार्यपालक विद्युत अभियंता पंचानन सिंह को दो लाख रुपये की मुआवजा राशि का चेक सौंपा।

chat bot
आपका साथी