मोटरसाईकिल जांच अभियान, 20 हजार जुर्माना वसूला

संस, हजारीबाग : मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर लगाम लगाने व शहर में यातायात जागरुकता को लेकर मंगलवार को

By Edited By: Publish:Tue, 17 Mar 2015 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 17 Mar 2015 07:05 PM (IST)
मोटरसाईकिल जांच अभियान, 20 हजार जुर्माना वसूला

संस, हजारीबाग : मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर लगाम लगाने व शहर में यातायात जागरुकता को लेकर मंगलवार को पुलिस ने सघन मोटरसाईकिल जांच अभियान चलाया। शहर के प्रमुख पांच चौराहों को सील कर चलाए गए अभियान में करीब चार सौ मोटरसाइकिल चालकों से जुर्माना के रूप में 20 हजार रुपए वसूले गए। एसपी अखिलेश कुमार के विशेष निर्देश पर चले अभियान में सदर थाना पुलिस के अलावा यातायात, लोहसिंघना तथा टीओपी नंबर दो के जवान शामिल थे। जांच अभियान झंडा चौक, पैगोड़ा चौक, इंद्रपुरी चौक, अन्नदा चौक तथा जिला परिषद चौक पर चलाया गया। जांच अभियान को लेकर शहर के प्रमुख चौक चौराहों को सील कर दिया गया था। जांच अभियान शुरू होते ही शहर में हड़कंप मच गया। विभिन्न चौक चौराहों पर मोटरसाइकिलों की लंबी लाईन लग गई। जांच के दौरान कई लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया तो कई को यातायात नियम भी बताए गए। मौके पर यातायात प्रभारी केडी सिंह, लोहसिघना प्रभारी बबलू कुमार, टीओपी नंबर दो प्रभारी राजीव रंजन तथा सदर थाना के एएसआई सहित यातायात विभाग के सुबोध कुमार, दीपक सिंह, पैंथर पुलिस के रामस्वरुप कुमार सहित करीब चार दर्जन से भी अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी