शहीद के बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा

चंदवा के लुकोरिया मोड़ के समीप हुए उग्रवादी घटना में मारे गए शहीद सुकरा उरांव के परिजनों से चिल्ड्रेन अकादमी विद्यालय के संचालक विजय कुमार साहु ने मुलाकात किया। उन्होंने शहीद सुकरा उरांव के दोनों बच्चे जो विद्यालय में अध्ययनरत हैं। संचालक ने निश्शुल्क शिक्षा देने का घोषणा पत्र परिजनों को सौंपा। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर संभव परिवार के सदस्यों को सहयोग किया जाएगा। शहीद के तीन बेटियां अंकिता अर्चना व आयुषी क्रमश 31 व एलकेजी कक्षा में पढ़ते हैँ। मौ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:19 AM (IST)
शहीद के बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा
शहीद के बच्चों को निश्शुल्क शिक्षा

संवाद सूत्र, घाघरा : चंदवा के लुकोरिया मोड़ के समीप हुए उग्रवादी घटना में मारे गए शहीद सुकरा उरांव के परिजनों से चिल्ड्रेन अकादमी विद्यालय के संचालक विजय कुमार साहु ने मुलाकात किया। उन्होंने शहीद सुकरा उरांव के दोनों बच्चे जो विद्यालय में अध्ययनरत हैं। संचालक ने निश्शुल्क शिक्षा देने का घोषणा पत्र परिजनों को सौंपा। उन्होंने आश्वासन दिया कि हर संभव परिवार के सदस्यों को सहयोग किया जाएगा। शहीद के तीन बेटियां अंकिता, अर्चना व आयुषी क्रमश 3,1 व एलकेजी कक्षा में पढ़ते हैँ। मौके पर प्राचार्य रमेश शर्मा ,उप प्राचार्य मीना देवी, अनुज प्रकाश तिर्की, राहुल नाग, प्रेमचंद कुमार, रोशन गुलाब सुरीन, तारा मुनी देवी, दीपिका गुप्ता, शालिनी कुमारी, सोनाली भारती, ज्योति तिर्की, प्रीति एक्का, दिव्या एक्का, मुबारक मियां सहित कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी