बच्चों के बीच बांटे स्वेटर व कलम

संवाद सहयोगी,गुमला: शिक्षक दंपत्ति अभिजीत व सोनाली त्रिपाठी ने अपनी मां स्व. विजय लक्ष्मी झा की स्मूति में माडल स्कूल घाघरा के विद्यार्थियों के बीच स्वेटर व कलम का वितरण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड सर्वेलिेंस इन्स्पेक्टर वीरभद्र झा ने कहा कि विद्यार्थी संघर्ष से घबराये नहीं बल्कि उससे लड़कर अपनी पहचान बनाएं। आज लौह पुरुष की जयंती पर क़लम को हथियार बना कर आप भी लौह पुरुष बनें और राष्ट्र और समाज की सेवा करें। पुत्र अभिजीत झा तथा बहु सोनाली त्रिपाठी ने कहा कि हमने दे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 08:46 PM (IST) Updated:Wed, 31 Oct 2018 08:46 PM (IST)
बच्चों के बीच बांटे स्वेटर व कलम
बच्चों के बीच बांटे स्वेटर व कलम

गुमला: शिक्षक दंपत्ति अभिजीत व सोनाली त्रिपाठी ने अपनी मां स्व. विजय लक्ष्मी झा की स्मृति में माडल स्कूल घाघरा के विद्यार्थियों के बीच स्वेटर व कलम का वितरण किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड सर्वेलिेंस इन्स्पेक्टर वीरभद्र झा ने कहा कि विद्यार्थी संघर्ष से घबराये नहीं बल्कि उससे लड़कर अपनी पहचान बनाएं। आज लौह पुरुष की जयंती पर क़लम को हथियार बना कर आप भी लौह पुरुष बनें और राष्ट्र और समाज की सेवा करें। इसके पूर्व सरदार पटेल जी की जयंती के अवसर पर प्रधानाचार्या सोनाली त्रिपाठी ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। मंच संचालन मिथिलेश मणि पाठक ने किया। इस अवसर पर शिक्षक भोला कुमार साहू, प्रवीण कुमार भगत, जमवंती उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी