चार प्रखंड के बीडीओ व ब्लाक को-ऑर्डिनेटर से स्पष्टीकरण

संवाद सहयोगी,गुमला: उप विकास आयुक्त् नागेंद्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को विकास भवन के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। बैठक में गुमला, घाघरा, बिशुनपुर, चैनपुर, बसिया प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर योजना, इंदिरा आवास योजना का निर्माण कार्य की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर संबंधित बीडीओ व ब्लाक कार्डिनेटरों से स्पष्टीकरण देने की बात क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Oct 2018 09:11 PM (IST) Updated:Thu, 11 Oct 2018 09:11 PM (IST)
चार प्रखंड के बीडीओ व ब्लाक को-ऑर्डिनेटर से स्पष्टीकरण
चार प्रखंड के बीडीओ व ब्लाक को-ऑर्डिनेटर से स्पष्टीकरण

गुमला : उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को विकास भवन के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। बैठक में गुमला, घाघरा, बिशुनपुर, चैनपुर, बसिया प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना, अंबेडकर योजना, इंदिरा आवास योजना का निर्माण कार्य की प्रगति असंतोषजनक पाए जाने पर संबंधित बीडीओ व ब्लॉक को-ऑर्डिनेटरों से स्पष्टीकरण देने की बात कही है। उन्होंने बैठक में प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य की धीमी प्रगति को ¨चताजनक बताते हुए अधिकारियों को चेतावनी दी। बैठक में पूर्ण निर्माण कार्य का अंतिम किस्त देने से पूर्व हर हाल में भौतिक सत्यापन करा लें। उप विकास आयुक्त ने इंदिरा आवास निर्माण कार्य की समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2016 से लंबित निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। उन्होंने 31 अक्टूबर तक हर हाल में लक्षित योजनाओं को पूरा कराने का निर्देश दिया। साथ ही एमआइएस एंट्री के कार्य को भी समय पर पूरा करने की बात कही। अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्राप्त लक्ष्य का निबंधन, जियो टै¨गग व प्रथम किस्त का भुगतान करने का निर्देश दिया। साथ ही वर्तमान वित्तीय वर्ष के सभी लक्षित लाभुकों को एक सप्ताह के अंदर प्रथम किस्त देने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने सभी आवास निर्माण कार्य के लक्ष्य को पूरा करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों को समय-समय पर समीक्षा करते रहने की बात कही।  

बैठक में डीआरडीए निदेशक मुस्तकिम अंसारी, नेप निदेशक नयनतारा केरकेट्टा,एपीओ रजनीकांत, इरफान आरिफ आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी