बीमारी से बचाव के लिए चिकित्सा की व्यवस्था करें बहाल

बीमारी से बचाव के लिए चिकित्सा की व्यवस्था करें बहाल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 09:17 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 09:17 PM (IST)
बीमारी से बचाव के लिए चिकित्सा की व्यवस्था करें बहाल
बीमारी से बचाव के लिए चिकित्सा की व्यवस्था करें बहाल

गुमला: औद्योगिक घरानों को अपनी आय का एक हिस्सा स्थानीय समुदाय के विकास में निवेश करने की सामाजिक जिम्मेदारी के तहत कोर्पोरेट जिम्मेदारी समिति की बैठक हुई। जिसमें जिला के घाघरा व विशुनपुर प्रखंड में स्थित बॉक्साइट माइंस क्षेत्र व अन्य क्षेत्र में स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में पिछले एक वर्ष के दौरान किये गये कार्याें की समीक्षा की गई। उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में औद्योगिक घरानों की ओर से ¨हडाल्को के प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया। उपायुक्त ने हिंडाल्को के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि घाघरा विशुनपुर के खनन क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने हिंडाल्को को एक बड़ा अस्पताल एवं सर्जन स्तर के गायनोकोलॉजिस्ट, एक्सरे टेक्नीशियन सहित अन्य बीमारियों से संबंधित चिकित्सकों की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। पाट क्षेत्र में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिनियुक्त एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी के परिवहन एवं आवासन की व्यवस्था कराएं। साथ ही सिविल सर्जन को उन क्षेत्रों में एएनएम की प्रतिनियुक्ति कराने का निर्देश दिया। क्षेत्र में मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्रों गोद लेने, खराब हैंडपंपो की सूची लेकर मरम्मत कराने, आजीविका मिशन के तहत स्वरोजगार मुहैया कराने, विद्यालयों में डिजिटल ई-लॉगिन, ग्रामीण सड़कों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। हिंडाल्कों की ओर से बताया गया गुरदरी व सेरेंगदाग में 10 बेडेड अस्पताल, 05 एम्बुलेंस, 54 शौचालय का निर्माण, विद्याíथयों की सुविधा हेतु 06 स्कूल बस की सेवा चालू है, मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत कांडरा लोहरदगा में सेट्रालाईज किचन निर्माण में 05 करोड़ का वित्तीय मदद कर किया जा रहा है। बैठक में उपायुक्त के अलावे अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, सिविल सर्जन, महाप्रबंध जिला उद्योग, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल एवं हिंडाल्कों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी