प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर दें रोजगार

संवाद सहयोगीगुमला विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 10:02 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 06:19 AM (IST)
प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर दें रोजगार
प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर दें रोजगार

संवाद सहयोगी,गुमला: विकास भवन के सभागार में आयोजित बैठक में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने का निर्देश उपायुक्त शशि रंजन ने अधिकारियों को दिया। उपायुक्त ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में रोजगार के साधनों तथा जिला स्तर पर संचालित योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया। जिन श्रमिकों को योजना से जोड़ा जा चुका हैं उससे संबंधित प्रतिवेदन भी जल्द भेजने का निर्देश दिया। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आरईओ विभाग अंतर्गत कार्य करने वाले प्रवासी श्रमिकों की संख्या बेहद कम होने पर असंतोष जताते हुए उपायुक्त ने प्रवासी श्रमिकों को पहली प्राथमिकता देते हुए उनकी संख्या में वृद्धि करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया। बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा योजना अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य प्रगति की समीक्षा की। जिसमें उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं पर कार्य प्रगति पर होने की जानकारी दी गई। उपायुक्त् ने मनरेगा अंतर्गत लगभग 475 योजनाओं के तहत कार्य पूर्ण होने की भी जानकारी दी। बैठक में शौचालय निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने 20 जून तक किए गए शौचालय निर्माण कार्य का प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया। बैठक में पुलिस लाइन में सामुदायिक शौचालय निर्माण की मांग की गई। इस पर उपायुक्त ने सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराए जाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त हरि केसरी, जिला कृषि पदाधिकारी रमेश चंद्र सिन्हा, जिला खनन पदाधिकारी रामनाथ राय, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चन्दन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी