सीआरपीएफ जवान मिला कोरोना संक्रमित, किया गया आइशोलेट

संवाद सूत्र गुमला गुमला में रविवार को एक कोरोना संक्रमित सीआरपीएफ जवान को सदर अस्पताल नि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 09:33 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 09:33 PM (IST)
सीआरपीएफ जवान मिला कोरोना संक्रमित, किया गया आइशोलेट
सीआरपीएफ जवान मिला कोरोना संक्रमित, किया गया आइशोलेट

संवाद सूत्र, गुमला : गुमला में रविवार को एक कोरोना संक्रमित सीआरपीएफ जवान को सदर अस्पताल नर्सिंग कॉलेज कोविड केयर सेंटर में आइशोलेट किया गया। कोविड केयर सेंटर के नोडल रंजीत प्रसाद ने बताया कि सीआरपीएफ का जवान खूंटी जिला के कर्रा का रहनेवाला है और वह मुंबई में ड्यूटी करता है। छुट्टी में वह अपना ससुराल मुरकुंडा आया था। वह अपना सैंपल देकर सेल्फ होम क्वारंटाइन पर था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मेडिकल टीम ने उसे मुरकुंडा से लाकर कोविड केयर सेंटर में आईशोलेट कर दिया है। अब तक गुमला जिला में कुल 124 केस सामने आए हैं जिसमें 112 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को शास्त्री नगर एवं सैंपल संग्रह केन्द्र में कुल 111 लोगों का सैंपल लिया गया जबकि 17 लोगों के सैंपल का सदर अस्पताल में ट्रूनेट जांच किया गया। 94 सैंपल को जांच के लिए रांची भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी