हाई स्कूलों में शिक्षकों के 91 फीसद पद रिक्त

गुमला : गुमला जिला में चल रहे विभिन्न कोटि के लगभग 88 हाई स्कूल में मात्र नौ फीसद शिक्षक कार्यरत हैं

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 07:13 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 07:13 PM (IST)
हाई स्कूलों में शिक्षकों के 91 फीसद पद रिक्त

गुमला : गुमला जिला में चल रहे विभिन्न कोटि के लगभग 88 हाई स्कूल में मात्र नौ फीसद शिक्षक कार्यरत हैं और शिक्षकों के लगभग 91 फीसद पद रिक्त है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि 88 हाई स्कूलों में सिर्फ हेडमास्टर का 84 पद रिक्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुमला जिला में राजकीय विद्यालय एक, राजकीयकृत विद्यालय 20, प्रोजेक्ट विद्यालय और प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय 15, उत्क्रमित विद्यालय 52 कुल 88 विद्यालय हैं। गुमला जिला मुख्यालय में संचालित एक मात्र राजकीय विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक सहित दस शिक्षकों का पद स्वीकृत है। जिसके विरुद्ध मात्र दो सहायक शिक्षक कार्यरत है और प्रधानाध्यापक सहित आठ पद रिक्त हैं। इसी तरह राजकीयकृत बीस विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के बीस स्वीकृत पद में से मात्र चार विद्यालयों में प्रधानाध्यापक कार्यरत है। सोलह पद रिक्त है। जबकि 237 सहायक शिक्षक पद के विरुद्ध 107 शिक्षक कार्यरत है और 130 पद रिक्त है। प्रोजेक्ट विद्यालय में सहायक शिक्षक के 129 पद रिक्त है जबकि प्रधानाध्यापक के सभी पन्द्रह पद रिक्त हैं। उत्क्रमित विद्यालय में सहायक शिक्षक के 572 पद स्वीकृत है, जिसके विरूद्ध मात्र 65 शिक्षक कार्यरत हैं और 507 पद रिक्त है। उत्क्रमित विद्यालय में प्रधानाध्यापक के लिए 52 पद रिक्त है। जिसमें सभी पद रिक्त हैं। शिक्षकों की कमी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव रामानुज शर्मा ने कहा कि यह विडंबना ही है कि शिक्षकों के इतने पद रिक्त हैं और विभाग परीक्षा परिणाम की उम्मीद करता है। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों का वेतनवृद्धि रोकने के आदेश तो दे दिए गए लेकिन परिणाम के कारण पर किसी ने अमल करना भी मुनासिब नहीं समझा। श्री शर्मा ने कहा कि कई विद्यालयों में तो कई महत्व विषय के भी शिक्षक नहीं हैं। उन्होंने परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों पर कार्रवाई के दिए आदेश को वापस लेने और विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने का अनुरोध किया है।

chat bot
आपका साथी