राजस्व गांव से छह मजदूरों का हुआ चयन

बसिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी सभागार में वित्तीय वर्ष 2014-15 के मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अं

By Edited By: Publish:Wed, 04 Feb 2015 06:59 PM (IST) Updated:Wed, 04 Feb 2015 06:59 PM (IST)
राजस्व गांव से छह मजदूरों का हुआ चयन

बसिया : प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी सभागार में वित्तीय वर्ष 2014-15 के मनरेगा योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण के दूसरे चरण का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में प्रत्येक राजस्व गांव से छह मजदूरों का चयन किया गया है। जिसमें वैसे मजदूर जिन्होंने मनरेगा योजना में पंद्रह दिनों तक काम कर चुके हैं का चयन किया गया। चयनित मजदूरों के बीच अंकेक्षण दल का गठन किया गया। दल के सदस्य प्रशिक्षण के बाद पांच से आठ फरवरी तक गांवों में जाकर योजनाओं का अंकेक्षण करेंगें। साथ ही आगामी 11 फरवरी को यह रिपोर्ट पंचायतों में जमा करेंगे। 13 फरवरी को पंचायत स्थति मनरेगा जन संवाद कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें अंकेक्षण के दौरान मिले शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। मौके पर बीडीओ रवि प्रकाश ने अंकेक्षण दल के सदस्यों से कहा कि मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए सदस्य गावों में जाकर योजनाओं का अंकेक्षण करें। योजनाओं को धरातल पर भी जाकर देखें। जिससे कामों की गुणवत्ता की जांच हो पाएगी। मौके पर प्रभारी बीपीओ ओम प्रकाश ओहदार, प्रदीप ¨सह, बिनोद उरांव, बिनोद भगत, शशिकांत साहु आदि रोजगार सेवक व पंचायत सेवक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी