फोटोग्राफ समेत प्रतिवेदन की मांग

गुमला : सूबे के पंचायत राज विभाग के प्रधान सचिव के. विद्यासागर ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के म

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 08:48 PM (IST)
फोटोग्राफ समेत प्रतिवेदन की मांग

गुमला : सूबे के पंचायत राज विभाग के प्रधान सचिव के. विद्यासागर ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत अभियान के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उपस्थित उपविकास आयुक्त अंजनी कुमार को जिले में हर स्तर पर संचालित हो रहे 'स्वच्छ भारत' अभियान कार्यक्रम की फोटोग्राफी कराए जाने एवं संबंधित विभागों द्वारा फोटोग्राफ के साथ प्रतिवेदन की मांग करने का निर्देश दिया। वहीं सचिव ने प्रत्येक शनिवार को शिक्षक व छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यायल परिसर की सफाई कराने के कार्य को प्राथमिकता के साथ संपादित करने की बात कही। सचिव ने बताया कि अभियान से संबंधित फोटोग्राफ व प्रतिवेदन राज्य सरकार के माध्यम से केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. एलएनपी बाड़ा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अनुप किशोर शरण एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी