पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

गोड्डा नगर व मुफस्सिल पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर सघन वाहन चे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Dec 2020 06:44 PM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 06:44 PM (IST)

पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान
पुलिस ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान

गोड्डा: नगर व मुफस्सिल पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर सघन वाहन चेकिग अभियान चलाया। जहां वाहनों के कागजात, डिक्की, हेल्मेट,डीएल की जांच की गयी है इसके साथ ही नियम तोड़ने वालों को सख्त हिदायत दी गई। जांच के दौरान लोगों से अपील की गई है कि कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। लोग वाहन चलाते समय मास्क का प्रयोग करें व शारीरिक दूरी का पालन करें। यहां नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना का प्रावधान है। नगर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर स्थान बदलकर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जबकि टीओपी रौतारा के प्रभारी को कहा गया है कि प्रतिदिन समय बदलकर जांच अभियान चलाएं।

----------------------

शहर में नो इंट्री का पालन नहीं गोड्डा: शहर में नो इंट्री की व्यवस्था ढीली पड़ती जा रही है जिसके कारण शहर में किसी भी दिन सड़क हादसा हो सकता है। आलम यह है कि नो इंट्री के समय में सरकंडा चौक व रौतारा चौक जो नो इंट्री जोन में है रोज इसके लिए नियम टूट रहे है जहां से प्रतिदिन इन दोनों चौक से लगभग तीन दर्जन से अधिक भारी वाहन पार हो रहे है। लोगों का कहना है पुलिस की मौजदुगी रहती है गश्ती वाहन चलते है लेकिन इसके बाद भी नियम तोड़ने वालों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होती है वही लोगों का कहना है इसके कारण किसी भी दिन सरकंडा व रौतारा चौक के आसपास के इलाकों में सड़क हादसा हो सकता है। वही पुलिस का कहना है कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी