पोड़ैयाहाट की लड़ाई पूरे झारखंड की : प्रदीप

पोडै़याहाट विधायक प्रदीप यादव ने शुक्रवार को गोड्डा अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के बाद 20 किलोमीटर दूरी तय कर साइकिल रैली के साथ पोडै़याहाट पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह पर झाविमो समर्थकों का हुजूम खड़ा था ।जहां विधायक प्रदीप यादव के पहुंचते ही फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 06:18 AM (IST)
पोड़ैयाहाट की लड़ाई पूरे झारखंड की : प्रदीप
पोड़ैयाहाट की लड़ाई पूरे झारखंड की : प्रदीप

पोडै़याहाट : पोडै़याहाट के सीटिग विधायक प्रदीप यादव ने शुक्रवार को नामांकन के बाद 20 किलोमीटर दूरी तय कर साइकिल रैली के साथ पोडै़याहाट पहुंचे। रैली लेकर विधायक प्रदीप यादव कमली बगीचा पहुंचे जहां सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह पोडै़याहाट के बेटे की पूरे झारखंड के लिए लड़ाई है। इस बार लोगों में दोगुना उत्साह है। झारखंडी नौजवानों को सरकारी नौकरियों में शत प्रतिशत आरक्षण दिलाना, पिछड़ों को 27 फीसद आरक्षण, किसानों की कर्ज माफी के साथ पोड़ैयाहाट को सिचित, शिक्षित, समृद्ध एवं रोजगार युक्त क्षेत्र बनाना उनकी प्राथमिकता है। झारखंड अलग राज्य बना लेकिन यहां के नौजवान को नौकरी नहीं मिली। उप्र, बिहार और बंगाल से आकर यहां लोग नौकरी कर रहे हैं और यहां के युवा दूसरे प्रदेशों में पलायन कर रहे हैं। कहा कि चुनाव जीतने के बाद देवडांड़ को प्रखंड बनाना उनका लक्ष्य होगा। कहा कि जिस समय पोडै़याहाट विधानसभा में मात्र 3 गांव में ही बिजली थी लेकिन आज बिजली और ग्रामीण संपर्क सड़कों के मामले में पोड़ैयाहाट अग्रणी है। सभा को साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल ने भी संबोधित किया। मौके पर अजीत महात्मा, पुरुषोत्तम सिंह, संतोष भगत, दरोथी सोरेन ,तालको , मतीन अंसारी, बदरुद्दीन अंसारी ,राम दिवस जायसवाल ,चुंडा मरांडी ,सरवन कुमार दास, पंकज रुज, अयोध्या रविदास आदि ने सभा को संबोधित किया। जबकि संचालन अजय शर्मा ने किया। मंच पर झाविमो के जिला उपाध्यक्ष बैणू चौबे सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी