भगैया में लगेगी बुनकर महापंचायत

गोड्डा : ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के बुनकरों की समस्याओं को जिला परिषद सदस्य निरंजन पोद्य

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 05:58 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 05:58 PM (IST)
भगैया में लगेगी बुनकर महापंचायत
भगैया में लगेगी बुनकर महापंचायत

गोड्डा : ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के बुनकरों की समस्याओं को जिला परिषद सदस्य निरंजन पोद्यार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि बुनकरों की समस्याओं के समाधान के लिए भगैया में बुनकर महापंचायत लगाई जाएगी। इसमें क्षेत्र के सभी बुनकरों को आमंत्रित किया जाएगा। सामने आनेवाली समस्याओं को सूचीबद्ध किया जाएगा और उससे जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। जिप सदस्य ने कहा कि इसमें स्थानीय विधायक अशोक कुमार, उपायुक्त किरण कुमारी पासी व उपविकास आयुक्त सुनील कुमार को भी आमंत्रित किया जाएगा। जल्द ही विधायक व उपायुक्त से मिलकर इसकी तिथि निर्धारित की जाएगी। गौरतलब हो कि जिले के बुनकरों की स्थिति काफी दयनीय है। उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस वजह से यहां से बुनकर पलायन कर रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व भगैया में मेगा कलस्टर बनाने की घोषणा हुई। करीब सौ करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। इसके तहत बुनकरों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ उपकरण भी उपलब्ध कराना था। करीब सौ करोड़ की यह योजना थी लेकिन हुआ कुछ नहीं। इस मामले को पिछले सप्ताह दैनिक जागरण ने कई किश्तों में प्रकाशित किया था जिसके बाद जिला परिषद सदस्य ने समस्याओं के समाधान के लिए पहल की है।

----------------

अब गोड्डा में नहीं बनेगा वैल्यू एडिशन सेंटर : मेगा कलस्टर के तहत गोड्डा में वैल्यू एडिशन सेंटर तथा मार्के¨टग कांप्लेक्स व पब्लिसिटी सेंटर का निर्माण होना था। इस दोनों पर करीब साढ़े 12 करोड़ रुपए खर्च होने थे लेकिन अब ये दोनों भवन का निर्माण गोड्डा में नहीं होगा। झारक्राफ्ट के वरीय कलस्टर प्रबंधक अब्दुल कादिर ने बताया कि पिछले दिनों इसे देवघर में बनाने का निर्णय लिया गया। बताया कि गोड्डा मुख्य मार्ग पर नहीं है जिससे व्यवसायियों को यहां आने-जाने में असुविधा होती। इसे देखते हुए इसे देवघर में बनाने का निर्णय विभाग ने लिया है। देवघर में इसका काम चल भी रहा है। उधर, भगैया में बन रहे भवन की रफ्तार काफी धीमी है। समय पर उसका पूरा होना संभव नहीं लगता है।

chat bot
आपका साथी