गोड्डा में कोरोना के मिले 59 नए मरीज

-- सक्रिय मामले 112 संवाद सहयोगी गोड्डा जिला में बुधवार को कोरोना विस्फोट हो गया इतनी क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 08:02 PM (IST)
गोड्डा में कोरोना के  मिले  59 नए मरीज
गोड्डा में कोरोना के मिले 59 नए मरीज

-- सक्रिय मामले 112

संवाद सहयोगी गोड्डा: जिला में बुधवार को कोरोना विस्फोट हो गया इतनी की संख्या मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा भी सकते है। पूरे कोरोना संक्रमण काल में बीते वर्ष जेल के मामले को छोड़ दिया जाय तो एक दिन में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव बुधवार को मिला। रिर्पोट आने के बाद सभी को कोविड अस्पताल दो एबुलेंस से सहारे लाया जा रहा है जिसे लाने में एक से दो दिन लग सकते है कारण कि अलग-अलग क्षेत्र में कोरोना के मरीज मिले है शहर के अलावा पोड़ैयाहाट, मेहरमा,महागामा आदि प्रखंड में कोरोना मरीज मिले है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला में कोरोना 59 मरीज आज मिले है जहां सक्रिय मामले की संख्या बढ़कर 112 हो चुकी है। जबकि 14 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वही बढ़ते मामले के बाद विभाग से टेस्टिग बढ़ा दिया है जिस तरह के हालात बन रहे है अगर यह स्थिति रही तो मामला और भी गंभीर हो सकता है। इन सब के बाद भी लोग नियम का पालन करने को तैयार नहीं है न तो मास्क पहन रहे है न ही शारीरिक दूरी का पालन हो पा रहा है यहां तक की सार्वजनिक परिवहन में भी कहीं से भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। हालांकि जिला प्रशासन लोगों से ऐतिहात बरतने को कह रहा है कुछ घंटो के लिए शहर के चौक चौराहों पर मास्क चेकिग अभियान चलाया जा रहा है लेकिन यह नाकाफी साबित हो रहा है। वही बड़ी संख्या में लोग बिहार व दूसरे प्रदेश से भी आ रहे है यहां तक की रांची से भी आवाजाही हो रही जहां संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा है। बिहार से सटे इलाकों में भी मास्क चेकिग अभियान नहीं चल पा रहा है। क

कोट :--

जिला में कोरोना का रफ्तार बढ़ रहा है लोगों सावधानी बरते मास्क पहने व शारीरिक दूरी का पालन करें जिला में आज कोरोना के 59 मरीज मिले है सक्रिय मामले की संख्या बढ़कर 112 हो चुकी है। संक्रमित मरीज को सिकटिया कोविड अस्पताल लाया जा रहा है। स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है टेस्टिग बढ़ा दी गई है। वैक्सीनेशन का काम जारी है।

- डा. शिवप्रसाद मिश्रा, सिविल सर्जन गोड्डा

chat bot
आपका साथी