सघन वाहन जांच में वसूला गया 27 हजार जुर्माना

जागरूकता के बाद पहली बार कार्रवाई हेलमेट नहीं रहने पर एक हजार का चालान कटा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 06:40 AM (IST)
सघन वाहन जांच में वसूला गया 27 हजार जुर्माना
सघन वाहन जांच में वसूला गया 27 हजार जुर्माना

संवाद सहयोगी, गोड्डा: नए ट्रैफिक नियम के अनुपालन को लेकर जागरूकता रैली चलाने के बाद पुलिस व परिवहन में नियम के पालन को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को नगर थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय, परिवहन कर्मी व डीएपी के जवानों ने नगर थाना गेट के पास सघन जांच अभियान चलाया। यहां दर्जनभर से अधिक वाहनों को जब्त किया गया। इस दौरान परिवहन विभाग की ओर से 26 हजार पांच सौ का जुर्माना वसूला। नए नियम को लेकर जिला में पहली बार कार्रवाई की गई है जहां हेलमेट नहीं रखने वालों से एक हजार जुर्माना वसूला गया जबकि हेलमेट व इंश्योरेंस पेपर नहीं रखने वाले को दो हजार जुर्माना लिया गया। पूर्व में हेलमेट के लिए दो सौ रूपया जुर्माना तय किया गया था। हालांकि अब कार्रवाई के बाद चालान नगर थाना में काट दिया जा रहा है ताकि ज्यादा कठिनाई न हो। इस बाबत नगर थाना प्रभारी कमलेश्वर पांडेय ने बताया कि जिला पुलिस पिछले पांच दिनों जागरूकता अभियान चला रही थी ताकि लोग नियम का पालन कर जुर्माना से बच सके और नियम का पालन करें। जागरूकता अभियान के बाद आज से कार्रवाई शुरू की गयी है चलता रहेगा। कहा कि पुलिस परिवहन संयुक्त अभियान चला रही है बगैर हेल्मेट, इंश्योरेंस तेज गति से वाहन चलाने वालों व शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर महकमा कड़ी नजर रख रही है इसके साथ ही सभी से आग्रह भी किया जा रहा है नियम का पालन करें ओर जुर्माना से बचने के साथ ही सड़क दुर्घटना में कमी लायें। अभियान में पीआईयू के विकास कुमार, पुलिस कर्मी मंजेश कुमार, लखन कुमार, विपिन सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी