प्रखंड कार्यालय में नहीं चलेगी वेंडर प्रथा

संस, डुमरी/निमियाघाट: 20 सूत्री क्रियान्वयन कमेटी की बैठक बुधवार को पंचायत समिति भवन में ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 11:28 PM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 11:28 PM (IST)
प्रखंड कार्यालय में नहीं चलेगी वेंडर प्रथा
प्रखंड कार्यालय में नहीं चलेगी वेंडर प्रथा

संस, डुमरी/निमियाघाट: 20 सूत्री क्रियान्वयन कमेटी की बैठक बुधवार को पंचायत समिति भवन में हुई। इस दौरान पिछली बैठक में लिये गए प्रस्तावों पर हुई कार्रवाई की जानकारी ली गई। अंचल कार्यालय व एमओ कार्यालय में व्याप्त बिचौलियावाद व दलाली प्रथा पर अंकुश लगाने की अपील बीडीओ सह प्रभारी सीओ से की गई। वहीं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए एक बैठक करने का निर्णय लिया गया। समदा, चेगरो, खुरजियो व मंगलूआहर में बिजली के हाई वोल्टेज जर्जर तारों को बदलने व वायर गार्ड लगाने का निर्देश एई को दिया गया। निर्णय लिया गया कि प्रखंड कार्यालय में वेंडर प्रथा नहीं चलने दी जाएगी। अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष लालमोहन महतो ने की। बैठक में बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, कमेटी के सदस्य प्रदीप जैन व कमलापति मंडल, विधायक प्रतिनिधि निरंजन महतो, एई वकील प्रसाद, बिजली विभाग के एई स्वरूप बक्शी, जेई सुधीर बांडो, सीआई जितेंद्र प्रसाद, एलएस बसंती देवी, वनपाल कामाख्या नारायण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी