चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल

नगर पुलिस ने मोबाइल दुकान से चोरी करने के तीन आरोपितों को बुधवार की देर शाम को छापेमारी कर गिरफ्तार की। गिरफ्तार आरोपितों में ऑफिसर कॉलोनी के पीछे खटाल क्षेत्र के रहने वाले छोटू पंडित व बबलू पंडित तथा झिझरी मोहल्ला का रहने वाला देवा भुईयां शामिल है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Jul 2020 07:48 PM (IST) Updated:Thu, 09 Jul 2020 07:48 PM (IST)
चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल
चोरी के तीन आरोपित गिरफ्तार, भेजे गए जेल

गिरिडीह : नगर पुलिस ने मोबाइल दुकान से चोरी करने के तीन आरोपितों को बुधवार की देर शाम को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में ऑफिसर कॉलोनी के पीछे खटाल क्षेत्र के रहनेवाले छोटू पंडित व बबलू पंडित तथा झिझरी मोहल्ला का रहने वाला देवा भुइयां शामिल है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी की नौ मोबाइल व एक चांदी का सिक्का बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपितों को गुरुवार को चिकित्सीय व कोरोना जांच कराने के बाद न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश की जहां से न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया। आरोपितों ने बस पड़ाव स्थित एक मोबाइल दुकान में सेंधमारी कर वहां से तेरह पीस कीमती मोबाइल व एक चांदी का सिक्का चोरी कर फरार हो गए थे। दुकान के मालिक ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु एसआई रौशनी सुरीन के नेतृत्व में प्रशिक्षु एसआई लखी नारायण मुर्मू समेत अन्य ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर तीनों को घर से दबोचने में कामयाब हुए।

chat bot
आपका साथी