कुंभ जल की शोभायात्रा निकाली गई

तिसरी (गिरिडीह) गायत्री चेतना केंद्र मंदिर प्रांगण से गायत्री परिवार के दर्जनों महिला पुरुषा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:47 PM (IST)
कुंभ जल की शोभायात्रा निकाली गई
कुंभ जल की शोभायात्रा निकाली गई

तिसरी (गिरिडीह): गायत्री चेतना केंद्र मंदिर प्रांगण से गायत्री परिवार के दर्जनों महिला पुरुषों ने कोरोना काल में कुंभ जाकर स्नान नहीं कर पाने की स्थिति में हर-हर गंगे घर-घर गंगे की तर्ज पर कुंभ जल की शोभा यात्रा निकाली। 11 गांवों में 24-24 लोगों के घरों तक कुंभ का जल व गायत्री माता की तस्वीर भेजने की तैयारी की गई। गायत्री परिवार के लोगों ने जन जागरण रैली निकाली। रैली तिसरी चौक से गमहरियाटांड़, रिजनल, चिलगिली मोड़ तक धूमधाम के साथ निकाली गई। गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रतिनिधि सुरेश यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कुंभ मेला के आयोजन में अधिकतर यात्री कुंभ स्नान का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। इसके लिए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज की ओर से देश के दस लाख घरों तक कुंभ का जल और गायत्री माता का चित्र दिया जाएगा। गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरि यादव ने कहा कि हरिद्वार का कुंभ जल आपके द्वार पहुंचाने का काम किया जाएगा। कुंभ के जल को अमृत माना जाता है। यह कुंभ स्नान के समान ही पुण्यदाई होगी। शोभायात्रा को सफल बनाने में कारू बरनवाल, गीता देवी, महेश बरनवाल, सौदागर पंडित, कैलाश यादव, पूनम बरनवाल, उर्मिला देवी, रीना देवी, कंचन देवी, बालमुकुंद राम आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी