लॉटरी खेलते 10 गिरफ्तार, सरगना फरार

arrested. झारखंड के गिरिडीह में पुलिस ने छापेमारी कर 10 लोगों को लॉटरी खेलते गिरफ्तार किया है।

By Edited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:53 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 02:40 PM (IST)
लॉटरी खेलते 10 गिरफ्तार, सरगना फरार
लॉटरी खेलते 10 गिरफ्तार, सरगना फरार

जागरण संवाददाता, गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद चौक से बस स्टैंड जाने वाले रोड में छापेमारी कर प्रशिक्षु आइपीएस नाथू सिंह मीना ने 10 लोगों को लॉटरी खेलते गिरफ्तार किया। वहीं, इस धंधे का संचालक फरार हो गया। गिरफ्तार लोगों में मंगरोडीह के मनोज कुमार राय, विशुनपुर गांव निवासी मो कमाल, मोतीलेदा गांव निवासी कुलदीप यादव, मछली मोहल्ला निवासी बालेश्वर ठाकुर, भुईयां टोली निवासी बजरंगी हरिजन, हुट्टी बाजार निवासी राजेंद्र दास, नरेंद्रपुर निवासी मो असहाब अंसारी, चूड़ी मोहल्ला निवासी मुजफ्फर आलम, शिव मोहल्ला निवासी पवन राय व कर्बला रोड निवासी उमाशंकर विश्वकर्मा शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपितों को नगर पुलिस को सौंप दिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। छापेमारी के क्रम में पुलिस को कई सामान भी हाथ लगे हैं, जिसे जब्त कर थाने ले गई है। इस संबंध में प्रशिक्षु आइपीएस ने बताया कि पदम चौक के पास अवैध लॉटरी के धंधे के संचालन की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के सहयोग से छापामारी की गई। छापेमारी में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके विरुद्ध नगर थाना भादवि की धारा 420 के अलावे जुआ सट्टा एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कह गई है।

सरगना फरार
लाटरी के धंधा का संचालन करनेवाला मो इस्लाम छापेमारी की भनक लगते ही भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

सामान जब्त
एक चार्ट, एक कैलकुलेटर, सात मोबाइल, तीन बड़ी डायरी, एक रजिस्टर, छह छोटी डायरी, एक घड़ी, चसा पेन, एक छोटा बक्सा व नकद 130 रुपये।

chat bot
आपका साथी