16 विद्यालयेा के सचिव व अध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण

राजधनवार (गिरिडीह) धनवार प्रखंड के 16 ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंधन समिति क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 04:39 PM (IST)
16 विद्यालयेा के सचिव व अध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण
16 विद्यालयेा के सचिव व अध्यक्ष से मांगा स्पष्टीकरण

राजधनवार (गिरिडीह) : धनवार प्रखंड के 16 ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कहा गया है कि जिला मुख्यालय में असैनिक निर्माण कार्य अधूरा रहने एवं कार्य प्रारंभ नहीं किए जाने पर बैठक रखी गई थी। बैठक में उपस्थित नहीं होने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने यह स्पष्टीकरण धनवार के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पड़रिया, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय इंटोचांच, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अरवाटांड़, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डोमीडीह, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पेसरा, मध्य विद्यालय ओरखार, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सरकवाटांड़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गलवांती, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सतवापहरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरेखकला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदवारी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय शहरपुरा, नवप्राथमिक विद्यालय कुंडा, मध्य विद्यालय डोरंडा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनवार कन्या, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जेरुआडीह के अध्यक्ष एवं सचिव से मांगा है। पत्र में कहा गया है कि असैनिक निर्माण कार्य के अंतर्गत कार्य अधूरा रहने एवं कार्य प्रारंभ नहीं करने पर विद्यालयों के सचिव एवं अध्यक्ष को 27 जनवरी, 8 फरवरी, 10 फरवरी एवं 12 फरवरी को पत्र भेजकर जिला कार्यालय एवं सरजेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था परंतु उन लोगों ने बैठक में भाग नहीं लिया। निर्देश दिया गया है कि इस संबंध में वे अपना स्पष्टीकरण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक के स्तर से 28 फरवरी तक निश्चित रूप से भेज दें। स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में यह माना जाएगा कि उन्होंने जानबूझकर बैठक में भाग नहीं लिया है। इस स्थिति में एक दिन के वेतन या मानदेय की कटौती की जाएगी।

chat bot
आपका साथी