कहीं स्कूल बंद, कहीं हेडमास्टर गायब

- डीएसई ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण अनुपस्थित शिक्षकों को शोकाज होगी कार्रवाई जागरण संवाददाता गिरिडीह जिला शिक्षा अधीक्षक अरविद कुमार ने शनिवार को सदर प्रखंड के विभिन्न स्कू

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 14 Mar 2020 06:30 PM (IST)
कहीं स्कूल बंद, कहीं हेडमास्टर गायब
कहीं स्कूल बंद, कहीं हेडमास्टर गायब

गिरिडीह : जिला शिक्षा अधीक्षक अरविद कुमार ने शनिवार को सदर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें कहीं स्कूल बंद मिला तो कहीं हेडमास्टर गायब। निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय श्रीरामपुर उर्दू बंद मिला, जबकि उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंबाटांड़ उर्दू के प्रधानाध्यापक मकदूम सादिक अनुपस्थित मिले। डीएसई ने बताया कि पूछने पर सहयोगी शिक्षकों ने कहा कि प्रधानाध्यापक अभी कहीं गए हैं। इससे प्रतीत होता है कि प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित रहने के बावजूद शिक्षकों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। इसे लेकर प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों को शोकॉज किया गया है। इसके अलावा स्कूल बंद रहने के कारण मध्य विद्यालय श्रीरामपुर उर्दू के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को भी शोकाज किया गया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में बीईईओ विद्या सागर मेहता भी साथ थे।

chat bot
आपका साथी