39 शस्त्रधारियों का लाइसेंस रद

झारखंड विधानसभा निर्वाचन 2019 के मद्देनजर स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। दिनांक 24.10.19 को द्वारा शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों को उनके अनुज्ञप्ति में धारी शस्त्रों को संबंधित नजदीकी थाना में अथवा अधिकृत विक्रेता के यहां 05.11.19 तक जमा कराने का निर्देश दिया गया था। दिनांक 16.11.19 को स्क्रीनिग कमिटी की बैठक में जिन शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों द्वारा शस्त्र जमा नहीं कराया गया था उनके लाइसेंस को रद्द करने की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 05:22 PM (IST)
39 शस्त्रधारियों का लाइसेंस रद
39 शस्त्रधारियों का लाइसेंस रद

गिरिडीह : स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। 24 अक्टूबर को शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को शस्त्रों को संबंधित नजदीकी थाना में अथवा अधिकृत विक्रेता के पास पांच नवंबर तक जमा कराने का निर्देश दिया गया था। 16 नवंबर को स्क्रीनिग कमेटी की बैठक में जिन शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों ने शस्त्र जमा नहीं कराया था उनके लाइसेंस को रद करने की अनुशंसा की गई। 39 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों ने 27 नंवबर तक न तो शस्त्र थाने में जमा कराया और ना ही कोई स्पष्टीकरण जिला निर्वाचन कार्यालय को दिया गया। ऐसे में 28 नवंबर को संपन्न स्क्रीनिग कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में उनकी शस्त्र अनुज्ञप्तियों को तत्काल प्रभाव से रद कर दिया गया। रद होनेवालों में बेंगाबाद के बाबूलाल राम, शशिमणि राय व अखिलेश्वर राय, बिरनी के सुदामा तिवारी, विशेश्वर राय व चिरंजीवी लाल बरनवाल, देवरी के दुर्गा पदों बनर्जी व ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, धनवार के बालेश्वर सिंह, डुमरी के उत्तम प्रसाद व परशुराम दूबे, गावां के राजकुमार गुप्ता व दिलेश्वर राय, मुफस्सिल क्षेत्र के एसपी सिंह, सुजाता अग्रवाल, बैजनाथ सिंह, बृज बिहारी राय, रामबली सिंह, रामचंद्र सिंह, मंसूर जामा व सच्चिदानंद पाठक, गिरिडीह नगर के खुर्शीद अनवर, मदन मोहन प्रसाद, जितेंद्र कुमार सिंह, एमक्यू जामा, कृष्णानंद, अमित कुमार, मोहम्मद असलम, पचंबा के राम पूजन सिंह, रामप्रसाद बगेड़िया व सुकृति सरकार, जमुआ के बलदेव राय व परमेश्वर शर्मा, सरिया के मुंशी तेली, नागेश्वर राय, अमरीक सिंह व जयनाथ महतो के नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी