सोना का आभूषण लेकर भागनेवाला आरोपित गया जेल

पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ के एक दुकान में काम करने के क्रम में सोना लेकर भागा आरोपित युवक को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। जेला भेजा गया आरोपित विक्कू कुमार पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज के समीप महादेवडीह गांव का रहने वाला है। जेल भेजे जाने से पहले उसे न्यायिक दंडाधकारी के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश के बाद जेल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 05:34 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 05:34 PM (IST)
सोना का आभूषण लेकर भागनेवाला आरोपित गया जेल
सोना का आभूषण लेकर भागनेवाला आरोपित गया जेल

गिरिडीह : पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ के एक दुकान में काम करने के क्रम में सोना लेकर भागा आरोपित युवक को गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। जेल भेजा गया आरोपित विक्कू कुमार पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज के समीप महादेवडीह गांव का रहनेवाला है। जेल भेजे जाने से पहले उसे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई। आरोपित युवक के विरूद्ध पचंबा थाना क्षेत्र के पेठियाटांड गांव निवासी सह आभूषण व्यवसायी भोला सोनार ने सितंबर माह में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोपित युवक पेठियाटांड़ स्थित भुक्तभोगी के दुकान में काम करता था। दुकान में काम करने के क्रम में अपने पास तीस ग्राम सोने का आभूषण रखकर लघुशंका के बहाने वहां से निकला और फरार हो गया था। आरोपित के परिजनों के साथ भुक्तभोगी की पंचायत भी हुई थी लेकिन सोना वापस नहीं किया गया। भुक्तभोगी भोला ने विक्कू के विरुद्ध पचंबा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी को उसके घर पर रहने की गुप्त सूचना मिली जिसके आधार पर पर छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपित से सोना के बारे में पूछताछ की गई जिसमें आरोपित ने सोना लेकर भागने की बात को स्वीकार किया है।

chat bot
आपका साथी