विस्थापन के मुद्दे पर गोलबंदी

By Edited By: Publish:Fri, 22 Apr 2011 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 18 Nov 2011 12:39 AM (IST)
विस्थापन के मुद्दे पर गोलबंदी

बनियांडीह (गिरिडीह), संवाद सूत्र :

उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीसीएल प्रबंधन की जमीन खाली कराने की फरमान के खिलाफ अब कोलियरी क्षेत्र में गोलबंदी शुरू हो गयी है। इसे लेकर गुरुवार को परातडीह स्थित फुटबाल मैदान में ग्रामीणों की बैठक हुई। इस बैठक में सीसीएल क्षेत्र से की जिप सदस्य, मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

जिप सदस्य प्रमीला मेहरा ने कहा कि कोलियरी क्षेत्र में रहने वाले के पास जमीन का पट्टा भी मौजूद है। इससे पता चलता है कि यहां लोग पीढ़ी दर पीढ़ी से रहते आ रहे है। इसके लिए उपायुक्त एवं सीसीएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जायेगा। वही परातडीह पंचायत के मुखिया मो. शमशीर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोलियरी क्षेत्र की जनता को गोलबंद करने के लिए जगह-जगह पर बैठकें की जाएंगी। इस पर अगर कोई पहल नहीं हुई तो इस मुद्दे को न्यायालय तक ले जाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। दूसरी बैठक आगामी 23 अप्रैल को माथाडीह फुटबाल मैदान में की होगी। भाजपा सांसद प्रतिनिधि दिलीप उपाध्याय ने कहा कि कोलियरी क्षेत्र में बसी आबादी को विस्थापित करना घातक होगा। बैठक में पतरोडीह पंचायत के मुखिया राजू रजक, पंसस सदस्य दिलीप रजक, डांडीडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्तार अंसारी, अधिवक्ता सुशील दास, अशोक दास, संजय दास, शगीर अंसारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी