खोरीमहुआ में आठ क्लस्टरों से रखी जाएगी 238 बूथों पर नजर

कोडरमा लोक सभा क्षेत्र के खर्च प्रेक्षक अनिल शाषिधरण ने गुरुवार को धनवार के मनरेगा सभागार में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Apr 2019 12:34 AM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:25 AM (IST)
खोरीमहुआ में आठ क्लस्टरों से रखी जाएगी 238 बूथों पर नजर
खोरीमहुआ में आठ क्लस्टरों से रखी जाएगी 238 बूथों पर नजर

संस, खोरीमहुआ (गिरिडीह): कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक अनिल शशिधरण ने गुरुवार को धनवार के मनरेगा सभागार में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। सभी बूथों पर मतदाताओं से निडर होकर वोट करने की अपील की। कहा कि यदि चुनाव संबंधी किसी प्रकार की शिकायत है तो उसे स्थानीय पदाधिकारी को बताएं। एसडीएम धीरेंद्र कुमार सिंह ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाई जा रही स्वीप योजना, लगाए गए पोस्टर, बैनर, होर्डिग्स आदि की जानकारी दी। बीडीओ रेणु कुमार ने चुनाव पर्यवेक्षक को मतदाताओं को जागरुक करने के लिए शिक्षा विभाग, महिला व बाल विकास, पंचायत विभाग, महिला मंडल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य संगठनों के किए जा रहे कार्यक्रमों से अवगत कराया।

बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 238 बूथों पर नजर रखने के लिए लाटो नायक उच्च विद्यालय चट्टी, उच्च विद्यालय अरखांगो, वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा, उच्च विद्यालय कुबरी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलीपहाड़ी, आदर्श कॉलेज राजधनवार, उच्च विद्यालय खिजरसोता तथा उच्च विद्यालय धनवार को क्लस्टर बनाया गया है। नीमाडीह पंचायत के डुमरगड़हा में तीन दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वे लगातार वाहनों की जांच पड़ताल में जुटे हैं।

ली कानून व्यवस्था की जानकारी: चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने एसडीपीओ राजीव कुमार तथा स्थानीय थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह से विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले पुलिस थाना तथा उनकी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र में आनेवाले थानों में कार्यरत पुलिस पदाधिकारियों सहित पुलिस के जवानों को हमेशा अलर्ट रखें, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। मौके पर डीएमओ सतीश कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी