ग्रामीणों की सुविधा को बनेंगे पुल-पुलिया

डुमरी (गिरिडीह) : प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र माकन चेचरिया में गुरुवार को विधायक जगरनाथ महतो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 11:21 PM (IST)
ग्रामीणों की सुविधा को बनेंगे पुल-पुलिया
ग्रामीणों की सुविधा को बनेंगे पुल-पुलिया

डुमरी (गिरिडीह) : प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र माकन चेचरिया में गुरुवार को विधायक जगरनाथ महतो ने जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा कि डुमरी से नावाडीह बेरमो रोड से बीहड़ जंगलों के बीच बसे माकन चेचरिया तक पक्की सड़क बनवा दी गई है। बिजली भी लाने का काम हुआ है मगर दुर्भाग्यवश ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से बिजली आपूर्ति बाधित है। इसे शीघ्र ही दुरूस्त करवा दिया जाएगा। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने आश्वासन दिया कि चेचरिया नाला के अलावा जहां भी जरूरत होगी पुल पुलिया बनाए जाएंगे। कहा कि वे दस जून को फिर गांव में अधिकारियों के साथ आएंगे और सभी योजनाओं के लिए आवश्यक प्रक्रिया को पूरा कराएंगे। वहीं माकन में विधायक मद से बननेवाले पीसीसी पथ का शिलान्यास करने की बात कही। जनता दरबार में टेंगराखुर्द पंचायत के मुखिया जगदीश महतो, राजू महतो, झामुमो नेता राजकुमार पांडेय, खिरोधर महतो, भुनेश्वर महतो, रेवतलाल महतो, रति मांझी, भीखा मांझी, महतो सोरेन, नूनूलाल किस्कू, लालू बेसरा, बबलू मांझी, डोमन महतो, डालो महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी