सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए फंड का टोटा

गिरिडीह:सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक गुरुवार को समाहरणालय परिसर में की गई। अध्यक्षता डीडीसी वीरेन

By Edited By: Publish:Thu, 20 Oct 2016 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 20 Oct 2016 08:13 PM (IST)
सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए फंड का टोटा

गिरिडीह:सांसद आदर्श ग्राम योजना की बैठक गुरुवार को समाहरणालय परिसर में की गई। अध्यक्षता डीडीसी वीरेन्द्र भूषण ने की। बैठक में कई मुद्दों पर बात की गई। इस अवसर पर सबसे पहले वहां उपस्थित सहकारिता पदाधिकारी को उन्होंने कड़ी फटकार लगाई। कहा कि सारी बातें हो जाने के बावजूद कोल्ड स्टोरेज का प्रस्ताव जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार ने सरकार के पास नहीं भेजा। कहा कि मशरूम की खेती के लिए सहकारिता विभाग को राशि दी गई थी पर उस राशि का वितरण किसानों के बीच नहीं किया गया। कहा कि उक्त पदाधिकारी से राशि लेकर धनवार के बीडीओ को दी जाएगी जो गादी में मशरूम का उत्पादन कराएंगे। इस दौरान कई विभागों की समीक्षा की गई, जिसमें कई काम अपूर्ण पाए गए। कहा कि गादी में सांसद मद से 30 योजनाएं ली गई हैं पर फंड ही नहीं है। इसके लिए सांसद को पत्र भेजा जाएगा। भूमि संरक्षण विभाग से तीन तालाब बनाए जाएंगे जहां मछली पालन किया जाएगा। इसके अलावा लाभुकों को बीज उपलब्ध कराया जाएगा। गादी में सरकारी विद्यालय में एमडीएम चलाने का निर्देश दिया गया और कहा कि किसानों के बीच क्वाइल हेल्थ कार्ड बांटा जाएगा। पांच किसानों को इसमें गाय भी दिया जाएगा। इसके अलावा और कई योजनाओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में डीडीसी के अलावा जिला योजना पदाधिकारी, खोरीमहुआ के एसडीएम समेत कई अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी