असंगठित मजदूरों के लिए कई योजनाएं

गिरिडीह : जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अरुण कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक से

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 10:03 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 10:03 PM (IST)
असंगठित मजदूरों के लिए कई योजनाएं

गिरिडीह : जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अरुण कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर पंचायत सचिवालय ¨पडाटांड़ में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के अंतर्गत कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर लगाया गया।

लीगल फ्रंट कार्यालय के अधिवक्ता अवध किशोरी तिवारी ने असंगठित क्षेत्र में कार्य करनेवाले श्रमिकों को सरकार की ओर से दी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पीएलए सदस्य सहाय संजीव रतन, पैनल अधिवक्ता विपिन कुमार यादव आदि ने संबोधित करते हुए लोगों को असंगठित क्षेत्र में महिला प्रसव लाभ, मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में अधिवक्ता देव कुमार यादव, सत्यम फाउंडेशन के सचिव दिलीप कुमार, कामेश्वर कुमार, अशोक कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे।

दूसरी ओर महेशलुंडी मध्य विद्यालय में शनिवार को स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष की अध्यक्षता में नालसा द्वारा आयोजित तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015 के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, मुखिया हरगौरी साव, पैनल अधिवक्ता पवन कुमार, उदय मोहन पाठक, पहल संस्था के संतोष कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी