अधूरी योजनाएं पूरी कराएं वरना कार्रवाई

गिरिडीह : जिले की सभी कार्य एजेंसियों को जिला प्रशासन ने आगामी मार्च माह तक तमाम अपूर्ण योजनाओं को प

By Edited By: Publish:Fri, 19 Dec 2014 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 19 Dec 2014 07:57 PM (IST)
अधूरी योजनाएं पूरी कराएं वरना कार्रवाई

गिरिडीह : जिले की सभी कार्य एजेंसियों को जिला प्रशासन ने आगामी मार्च माह तक तमाम अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण कराने का अल्टीमेटम दिया है। शुक्रवार को जिला परिषद स्थित डीडीसी कार्यालय में बीडीओ सहित अन्य अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इंदिरा आवास सहित मनरेगा की अधूरी योजनाओं को पूर्ण कराने का कड़ा निर्देश डीडीसी दिनेश प्रसाद ने दिया।

डीडीसी प्रसाद ने बताया कि इंदिरा आवास और मनरेगा का आवंटन सरकार से मिल गया है। लेबर कंपोनेंट में शतप्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के लिए एजेंसियों को निर्देश दिया गया है। प्रखंड स्तर पर यदि इस कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलेगी तो जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्रवाई का कोपभाजन बनना पड़ेगा।

कहा कि मनरेगा में केंद्र सरकार से आठ करोड़ रुपये का आवंटन मिला है। इसमें मजदूरी भुगतान के सभी मामलों को निष्पादित करने का निर्देश बीडीओ और बीपीओ को दिया गया है। इसके अलावा इंदिरा आवास में लक्ष्य के अनुसार योजनाएं पूर्ण कर एमआइएस सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जनवरी माह में इसकी समीक्षा की जाएगी। इसमें प्रगति रिपोर्ट के आधार पर जवाबदेही तय होगी। बैठक में सभी प्रखंड के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी