राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पांच खिलाड़ियों का चयन

64वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली मे दिनांक 14 से 19 दिसंबर तक होगी जिसमें कोडरमा जिले के पांच खिलाड़ियो का चयन हुआ सभी दिल्ली मे झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 08:12 PM (IST)
राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पांच खिलाड़ियों का चयन
राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में पांच खिलाड़ियों का चयन

झुमरीतिलैया (कोडरमा): 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में 14 से 19 दिसंबर तक होगा। इसमें कोडरमा जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन हुआ है। सभी दिल्ली मे झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंडर 14 बालिका वर्ग में मेरेडियन अकादमी गुमो की छात्रा नंदनी कुमारी 30 किलो वजन भार मे अपनी दावेदारी पेश करेंगी। अंडर 14 बालक वर्ग में विक्रमशिला विद्यापीठ चारडीह के छात्र सत्यजीत रॉय 75 किलो वजन भार मे राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंडर 17 बालक फ्री स्टाइल सीएच +2 उच्च विद्यालय के गोलू कुमार 55 किलो वजन भार मे राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। अंडर 17 बालक ग्रीको रोमन स्टाइल 71 किलो वजन भार में राहुल कुमार सोनी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं 80 किलो वजन भार मे सी एच+2उच्च विद्यालय के नीरज कुमार  राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। सभी खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता के लिए महीनों से जम कर पसीना बहाया है और जिले के प्रशिक्षक आकाश सेठ के निर्देशन में कलाली रोड स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में अभ्यास करते हैं। प्रशिक्षक आकाश सेठ ने बताया कि जिले मे प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन संसाध्नों के कमी के कारण अभ्यास में बच्चे चोटिल हो जाते है। बिना कुश्ती मैट के राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त करना बहुत मुश्किल है, लेकिन फिर भी बच्चे बहुत मेहनत कर रहे है। हम लोगो को आर्थिक मदद की जरूरत है जिस से मैट वा अन्य जरूरी वस्तुओं की बच्चों के लिए व्यवस्था की जा सके। खिलाड़ियों के चयन में कोडरमा जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार साहू ,खेल सहायक कुमार सौरव ,मेरेडियन अकादमी गुमो के निदेशक एस एन कुमार ,प्राचार्य सुभय कुमार ,विक्रमशिला विद्यापीठ के निदेशक निशांत कुमार, सी एच +2 उच्च विद्यालय के प्राचार्य कार्तिक तिवारी ,कोडरमा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष कमलाकर शर्मा ,सचिव अनिल ¨सह ,कार्यालय सचिव आकाश सेठ ,महिला कुश्ती प्रशिक्षिका ईशा गुप्ता , कुश्ती संघ के अनोद कुमार, सुमित कुमार विष्णु कुमार, श्रवण कुमार ,प्रवीण कुमार ,अंकित कुमार, इशिका भदानी ,नागमनिगार, निभा रानी, अस्मिता मोदी, कुंदन राणा ,पीयूष कुमार, मिथलेश ¨सह, विक्की केशरी ,संतोष कुमार ¨सह ने बधाई दिया एवं प्रतियोगिता मे अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी