ग्रामीणों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

सगमा : धुरकी थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती के नेतृत्व मे सगमा प्रखंड के पुतुर गांव में नशामुक्ति,

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jun 2018 04:35 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jun 2018 04:35 PM (IST)
ग्रामीणों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
ग्रामीणों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

सगमा : धुरकी थाना प्रभारी अजीत कुमार भारती के नेतृत्व मे सगमा प्रखंड के पुतुर गांव में नशामुक्ति, दहेज प्रथा, डायन प्रथा, घरेलू विवाद, बाल विवाह समेत पारिवारिक मामलों को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी ने कर्पूरी चौपाल पर दर्जनों ग्रामीण महिला-पुरूषों एवं बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। जागरूकता अभियान में शामिल लोगों ने पुतुर गांव के विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों से शराब बनाने व बेचने व सेवन करने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाने की बातें कही गई। महिलाओं ने नशामुक्ति अभियान से प्रेरित होकर अपने घरों मे रखे हुए शराब बनाने वाले उपकरण को तोड़ दिया। अजीत कुमार भारती ने कहा कि शराब सेवन करने से लोग अपना घर परिवार बर्बाद कर लेते हैं। शराब पीने वाले से सबसे अधिक परेशानी घर की महिलाओं को होती ह। उन्होंने कहा कि नशा में घरेलू ¨हसा, महिला प्रताड़ना की घटना आम बात हो गई है। शराब सेवन करते देख गांव के नौनिहाल बच्चे एवं युवाओं का शराब की ओर झुकाव हो जाता है जो ¨चताजनक हैं। भारती ने कहा कि थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में  जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शराब के अवैध कारोबार पर निगरानी रखी जाएगी। लोगों को शराबबंदी के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि इन सभी चीजों पर प्रतिबंध लगाया जा सके। जिप सदस्य नंदगोपाल यादव ने कहा कि प्रशासन द्वारा यह जागरुकता अभियान चलाकर समाज के लोगों को सुधारने का कार्य किया जा रहा है, यह अच्छा प्रयास है। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि दशरथ बैठा, पीएलवी अनिता देवी, धुरकी की पीएलवी सुनीता देवी, रीता देवी, कुलवंती देवी, अश्विनी यादव, सुरेंद्र भुइयां समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी