करंट से पुआल में लगी आग, चालक बचा

बिजली के संपर्क में आने से जली पुआल: श्री बंशीधर नगर: - श्री बंशीधर नगर-विशुनपुरा मुख्य पथ पर जंगीपुर उरांव टोला में मंगलवार को ट्रैक्टर के ट्राली पर लदा पुआल 440 वोल्ट प्रवाहित विद्युत तार के संपर्क में आ गया। विद्युत तार के संपर्क में आते ही पुआल धू-धू कर जलने लगा। यह देख ट्रैक्टर चालक सह दहेड़िया गांव निवासी मृत्युंजय यादव ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। अन्य चालकों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्राली को इंजन से अलग किया। अन्यथा काफी नुकसान हो सकता था। राहगीरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग लगने की सूचना पर भाजपा नेता विकास स्वदेशी, संजय शर्मा, सुमित कुमार मेहता, उमेश शर्मा आदि ने टैंकर से पानी मंगा कर आग बुझाने में सहयोग किया। जानकारी के अनुसार जंगीपुर उरांव टोला से पुआल लेकर ट्रैक्टर चालक दहेड़िया गांव जा रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Dec 2018 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 25 Dec 2018 06:20 PM (IST)
करंट से पुआल में लगी आग, चालक बचा
करंट से पुआल में लगी आग, चालक बचा

श्री बंशीधर नगर: जंगीपुर उरांव टोला में मंगलवार को ट्रैक्टर के ट्राली पर लदा पुआल 440 वोल्ट प्रवाहित विद्युत तार के संपर्क में आ गया। विद्युत तार के संपर्क में आते ही पुआल धू-धू कर जलने लगा। यह देख ट्रैक्टर चालक सह दहेड़िया गांव निवासी मृत्युंजय यादव ट्रैक्टर से कूदकर अपनी जान बचाई। अन्य चालकों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्राली को इंजन से अलग किया। अन्यथा काफी नुकसान हो सकता था। राहगीरों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग लगने की सूचना पर भाजपा नेता विकास स्वदेशी, संजय शर्मा, सुमित कुमार मेहता, उमेश शर्मा आदि ने टैंकर से पानी मंगा कर आग बुझाने में सहयोग किया। जानकारी के अनुसार जंगीपुर उरांव टोला से पुआल लेकर ट्रैक्टर चालक दहेड़िया गांव जा रहा था। 

chat bot
आपका साथी