सभी गांवों मेंजलस्रोत की दो-दो योजनाएं चयनित करने का निर्देश

मेराल:  उपायुक्त डॉ. नेहा अरोड़ा  के आदेशानुसार बीटीएम अजय साहू ने शनिवार को प्रखंड  सभागार में प्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 May 2018 04:59 PM (IST) Updated:Sat, 12 May 2018 04:59 PM (IST)
सभी गांवों मेंजलस्रोत की दो-दो योजनाएं चयनित करने का निर्देश
सभी गांवों मेंजलस्रोत की दो-दो योजनाएं चयनित करने का निर्देश

मेराल:  उपायुक्त डॉ. नेहा अरोड़ा  के आदेशानुसार बीटीएम अजय साहू ने शनिवार को प्रखंड  सभागार में प्रखंड के सभी 20 पंचायतों के किसान मित्रों के साथ बैठक की। किसान मित्रों को निर्देश दिया गया कि पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से सभी गांव में दो-दो जलस्रोत की योजनाएं चयन कर 15 मई तक रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को समर्पित करें। बीटीएम ने बताया कि वैसे पुराने जलस्रोत जो मरम्मती लायक है, जिसका कैचमेंट एरिया बड़ा हो तथा आसपास  की जमीन पैदावार व ¨सचाई के लायक हो वैसी योजनाओं की प्राथमिकता देनी है। उन्होंने कहा कि नया चेकडैम या तालाब का नव निर्माण की योजना ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रखंड में आठ नये मृदा परीक्षण केंद्र भी  खोले जाएंगे। बीटीएम ने किसान मित्रों को हिदायत दी कि लगातार तीन बैठक से अनुपस्थित रहने वाले को चयनमुक्त करते हुए नए किसान मित्र का चयन किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व केसीसी मृदा कार्ड बनाने आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी किसानों को देने की बात कही गई। इस मौके पर किसान मित्र अजय मेहता, उदय चंद्रवंशी, श्याम जी राम, सुग्रीव राम, परशुराम कुशवाहा, आलमगीर अंसारी, राजकुमार साह, लालू यादव, महमूद अंसारी, सदानंद चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, विनायक कुमार, जितेंद्र राम, मृदा परीक्षक अरुण कुमार तथा वीरेंद्र चौधरी सहित कई लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी