ढाई हजार रिश्वत लेते एसीबी के हत्था चढ़ा मुखिया

रंका: एसीबी की टीम ने रंका थाना क्षेत्र के तमगे कला पंचायत भवन से बुधवार को ढाई हजार रुपय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Aug 2018 06:39 PM (IST) Updated:Wed, 01 Aug 2018 06:39 PM (IST)
ढाई हजार रिश्वत लेते एसीबी के हत्था चढ़ा मुखिया
ढाई हजार रिश्वत लेते एसीबी के हत्था चढ़ा मुखिया

रंका: एसीबी की टीम ने रंका थाना क्षेत्र के तमगे कला पंचायत भवन से बुधवार को ढाई हजार रुपया रिश्वत लेते मुखिया जगदीश ¨सह को रंगे हाथों पकड़ लिया। तीन दिनों के भीतर गढ़वा जिले में एसीबी की यह दूसरी कार्रवाई है। एसीबी की टीम ने 30 जुलाई को भवनाथपुर के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कौशल किशोर चौबे को शिक्षक से छह हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

मुखिया जगदीश सिंह विकास कार्यो में चेक देने के बदले ¨पडरा गांव निवासी सच्चिदानंद पासवान एवं मंटू  प्रसाद से ढाई रुपए रिश्वत ले रहा था। एसीबी की टीम मुखिया को गिरफ्तार कर अपने साथ मेदिनीनगर ले गई। तमगे कला पंचायत में शौचालय निर्माण से जुड़े ¨पडरा गांव निवासी सच्चिदानंद पासवान से प्रति शौचालय 500 तथा प्रधानमंत्री आवास निर्माण से जुड़े मंटु प्रसाद से 4000 रुपये की मांग मुखिया कर रहा था। इस वजह से शौचालय निर्माण का चेक काफी दिनों से लंबित था। मंटू प्रसाद के आवास योजना में फोटो नहीं खींचने के कारण काफी दिनों से उसे भी भुगतान नहीं हो रहा था। जिससे परेशान उक्त दोनों ने एसीबी मेदिनीनगर से संपर्क किया। बुधवार को तमगे कला पंचायत भवन पर बादाम बीज का वितरण हो रहा था। बड़ी संख्या में पंचायत के लोग उपस्थित थे। इसी बीच पंचायत भवन से बाहर सच्चिदानंद पासवान ने मुखिया जगदीश ¨सह को बतौर रिश्वत ढाई हजार रुपये दिए। उसी समय एसीबी की टीम ने मुखिया को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी