रमना राशन गोदाम को चालू होने का मार्ग प्रशस्त

रमना : प्रखंड परिसर में तीन वर्ष पूर्व बनकर तैयार रमना राशन गोदाम को चालू होने का मार्ग प्रशस्त हो ग

By Edited By: Publish:Tue, 27 Jan 2015 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jan 2015 11:00 PM (IST)
रमना राशन गोदाम को चालू होने का मार्ग प्रशस्त

रमना : प्रखंड परिसर में तीन वर्ष पूर्व बनकर तैयार रमना राशन गोदाम को चालू होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। मंगलवार को गोदाम का विधिवत पूजन की गई। फरवरी माह से स्थानीय जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को गोदाम से राशन मिलेगा। जानकारी के मुताबिक मंगलवार को आपूर्ति पदाधिकारी विद्याभूषण राम ने गोदाम का पूजा अर्चना करते हुए नारियल फोड़ा। विदित हो कि रमना में बने राशन गोदाम चालू कराने के लिए दैनिक जागरण ने लगातार प्रमुखता से खबरें छापी हैं। 28 दिसंबर को अनुपयोगी साबित हो रहा है गोदाम शीर्षक से खबर प्रमुखता से छपी थी। इसके आलोक में उपायुक्त डा. मनीष रंजन ने संज्ञान लेते हुए उक्त राशन गोदाम को चालू करवाया।

-नगर उटारी से होता है राशन का उठाव

रमना में राशन गोदाम चालू नहीं होने की स्थिति में स्थानीय जनवितरण प्रणाली के दुकादार नगर उंटारी गोदाम से राशन का उठाव करते थे। जिससे सरकार को डोर स्टेप डीलीवरी पर अतिरिक्त राशि खर्च करना पड़ता है।

-----------

गोदाम की पूजा की गई है। कुछ क्षतिग्रस्त भाग को दुरुस्त कराया जाएगा। फरवरी माह से राशन उठाव होने की संभावना है।

विद्याभूषण राम, आपूर्ति पदाधिकारी रमना।

chat bot
आपका साथी