आइपीपी योजना के तहत गढ़वा के 18 प्रखंडों का चयन

गढ़वा : उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवान ने शुक्रवार को अपने वेश्म में अधिकारियों के साथ मनरेगा योजना की

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 01:14 AM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 01:14 AM (IST)
आइपीपी योजना के तहत गढ़वा के 18 प्रखंडों का चयन

गढ़वा : उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवान ने शुक्रवार को अपने वेश्म में अधिकारियों के साथ मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की। इसमें सघन सहभागी नियोजन के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

मौके पर उपायुक्त ने बताया कि गढ़वा सदर प्रखंड को छोड़कर जिले के 18 प्रखंडों का चयन आइपीपी योजना के तहत किया गया है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 में 60 फीसद कृषि पर आधारित योजनाओं का चयन किया जाना है।

जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी ने कहा कि बैठक में सड़क के किनारे अधिक से अधिक पौधे लगाने, तालाब निर्माण की योजना का कार्यान्वयन, सभी स्कूलों में शौचालय का निर्माण, पशुपालन के लिए शेड का निर्माण कराने आदि योजनाओं पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि उक्त योजना के कार्यान्वयन के लिए सभी प्रखंडों में एक-एक नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए संबंधित व्यक्ति का राजपत्रित पदाधिकारी होना जरूरी होगा। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार, मनरेगा के नोडल पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, एपीओ सिया जानकी सिंह, विकास कुमार वर्मा, जितेंद्र कुमार सिंह, डीआरडीए के कार्यालय प्रबंधक मिथिलेश कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि-संरक्षण पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी