प्रधान सचिव ने स्वच्छता कार्यक्रम के संचालन पर जताया संतोष

गढ़वा : समाहरणालय परिसर में स्थित एनआइसी में सोमवार को पंचायती राज के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने ड

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 10:46 PM (IST)
प्रधान सचिव ने स्वच्छता कार्यक्रम के संचालन पर जताया संतोष

गढ़वा : समाहरणालय परिसर में स्थित एनआइसी में सोमवार को पंचायती राज के प्रधान सचिव के विद्यासागर ने डीडीसी उमाशंकर प्रसाद के साथ स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रधान सचिव को बताया कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के साथ-साथ सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही इस अभियान में जनप्रतिनिधियों को भी सहयोग लिया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रधान सचिव के विद्यासागर द्वारा जिले के सभी प्रखंड व पंचायतों में जनप्रतिनिधियों का स्वच्छता अभियान संचालित करने में सहयोग लेने का निर्देश दिया। साथ ही प्रत्येक दिन स्वच्छता अभियान से संबंधित संचालित कार्य का प्रगति प्रतिवेदन प्रतिदिन सरकार को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंस में डीडीसी के अलावा जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार, सिविल सर्जन डा. आरजेपी सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डीएन सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार चौधरी आदि उपस्थित थें।

chat bot
आपका साथी