बच्चों के लिए स्कूल में रखें ओआएस

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 11:20 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 11:20 PM (IST)
बच्चों के लिए स्कूल में रखें ओआएस

नगर उंटारी : प्रखंड संसाधन केंद्र अधौरा में शनिवार को सभी विद्यालय के नोडल शिक्षकों की एक आवश्यक बैठक हुई। इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के महिला चिकित्सक डॉ. सुचित्रा कुमारी ने एनीमिया को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी विस्तार से दी। साथ ही, गर्मी के मौसम में विद्यालय में बच्चों के साथ होने वाले परेशानियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बच्चों को अधिक पानी पीने के लिए प्रेरित करें और विद्यालय में ओआरएस जरूर रखें। किशोरियों व बच्चों को मौसमी फल खीरा, तरबूज, ककड़ी आदि खाने के लिए प्रोत्साहित करें। वहीं बीपीओ गोपाल सिंह यादव ने विद्यालय स्वच्छता कार्यक्रम की जानकारी देते कहा कि एनीमिया से संबंधित प्रपत्र प्रत्येक माह में निर्धारित तिथि को जमा करें। विद्यालय स्वच्छता कार्यक्रम का अनुपालन हर हाल में किया जाना चाहिए। मौके पर बीपीओ अमोद रंजन, जमा दो उवि के शिक्षक शंभूनाथ प्रसाद यादव सहित सभी विद्यालय के नोडल शिक्षक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी