लावारिस बालक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

रामगढ़ : रामगढ़ बाजार में रविवार की दोपहर कुछ दुकानदारों ने 10 वर्ष के लावारिस बालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अभिषेक कुमार उर्फ बौआ रविवार की दोपहर दुकान में बैठा था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Feb 2019 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 10 Feb 2019 05:45 PM (IST)
लावारिस बालक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
लावारिस बालक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

रामगढ़ : रामगढ़ बाजार में रविवार की दोपहर कुछ दुकानदारों ने 10 वर्ष के लावारिस बालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अभिषेक कुमार उर्फ बौआ रविवार की दोपहर दुकान में बैठा था। उसी समय वह देखा कि एक 10 वर्षीय बालक जो काफी गंदा कपड़ा पहने था दो युवक उसे जबरन ले जाना चाह रहे थे। बालक को रोता देख अभिषेक वहां गया तो दोनों युवक भाग गए। अभिषेक बालक को दुकान के बाहर बैठाकर पूछताछ किया तो बालक ने बताया कि उसे दो युवक पांच दिन से जबरन उठाकर उनके घर से ले आए हैं। दोनों युवकों द्वारा यहां पर सुबह की हाट में लाकर छोड़ दिया गया तथा लोगों से भीख मांगने तथा पाकेट से पैसा चुराने के लिए कहा गया। दोनों युवकों द्वारा ऐसा नहीं करने पर मारपीट भी की जाती थी। बालक ने बताया कि भूख लगने पर दोनों केवल भात देते थे। पांच दिन पूर्व उसे अपने साथ उठा कर लाए हैं। बालक अपना घर मिराजपुर बता रहा है। हालांकि बालक पूरी तरह डरा हुआ है। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना रामगढ़ थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची तथा बालक को थाना ले गई। थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन ने बताया कि बालक पूरी तरह से डरा हुआ है। अभी उससे पूछताछ नहीं की जा सकी है। माता-पिता के बारे में पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी