जामताड़ा के तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

लगातार एक माह से पीछा कर रही मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे दुधानी में अमर सिनेमा हाल के समीप बीच सड़क पर कार रोककर साइबर अपराध के आरोप में तीन लोगों को धर दबोचा। सभी लोग दुमका के दुधानी में एटीएम से पैसा निकालने के लिए आए थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 07:11 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 07:11 PM (IST)
जामताड़ा के तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा के तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, दुमका: लगातार एक माह से पीछा कर रही मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुरुवार की दोपहर 12 बजे दुधानी में अमर सिनेमा हाल के समीप बीच सड़क पर कार रोककर साइबर अपराध के आरोप में तीन लोगों को धर दबोचा। सभी लोग दुमका के दुधानी में एटीएम से पैसा निकालने के लिए आए थे। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद भी भागने के प्रयास में आरोपितों ने सहायक अवर निरीक्षक अशोक मिश्रा की अंगुली चबा ली, लेकिन अपने प्रयास में नाकाम रहे। पकड़े गए आरोपितों की पहचान जामताड़ा निवासी मुकेश मंडल, विवेक व कौशल मंडल के रूप में हुई है। पुलिस ने उनकी कार, एक दर्जन एटीएम कार्ड और करीब 60 हजार रुपये जब्त कर लिये। पुलिस तीनों के सहारे गिरोह के अन्य सदस्यों को दबोचने के प्रयास में लगी हुई है। सभी आरोपित जामताड़ा के करमाटांड़ और फतेहपुर के रहने वाले हैं।

---------------------

एक माह से पुलिस रख रही थी नजर: एक माह पहले पुलिस निरीक्षक नवल किशोर सिंह को सूचना मिली थी कि जामताड़ा के कुछ साइबर अपराधी दुमका आकर एटीएम से पैसों की निकासी करते हैं। थाना प्रभारी के अलावा एएसआइ अशोक कुमार मिश्रा लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे। दोपहर को पुलिस को सूचना मिली कि तीन अपराधी दुमका पहुंच चुके हैं। इसके बाद थाना प्रभारी सादी वर्दी में अशोक मिश्रा के साथ कार से पीछा करने लगे। पुलिस ने सिनेमा हाल के समीप कार रोककर चाबी निकाल ली। इसके बाद भी अपराधियों ने कार से निकलकर भागने की कोशिश की। अशोक ने भागने के प्रयास में मुकेश मंडल को धर दबोचा। मुकेश ने खुद को आजाद कराने के लिए उनकी अंगुली में काट लिया, लेकिन वह उनकी पकड़ से छुड़ा नहीं सका। लोगों ने कार को घेर लिया और तीनों को मौके पर ही मार देने के दबाव बनाते रहे। बाद में थाना लाकर तीनों से पूछताछ की गई।

---------------------

साथ ले जाकर पुलिस को किया गुमराह: पूछताछ में विवेक ने पुलिस को बताया कि वह नेशनल स्कूल के समीप एक किराए के घर में रहता है। पुलिस उसे लेकर गई। वहां जाकर उसने पुलिस को गुमराह कर दिया और कहा कि उसे घर का पता याद नहीं आ रहा है।

---------------------

गिरोह तक पहुंचने का प्रयास: पुलिस तीनों से थाने में लगातार पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्य तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। उनसे मिली हर जानकारी पर पुलिस की टीम लगी है। पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि करमाटांड़ का गिरोह साइबर अपराध कर रहा है। देर शाम को भी पूछताछ की जाएगी। जिन लोगों का नाम मालूम होगा, उन्हें उठाने का पूरी कोशिश रहेगी।

--------------------

इंतजार करती पुलिस तो हाथ लगती बड़ी रकम: पुलिस ने एटीएम से पैसा निकालने से पहले ही तीनों को दर दबोचा। इसलिए कुल 60 हजार रुपये ही हाथ लगे। इस बात का भी डर था कि कहीं पैसे निकालने के बाद ये चकमा देकर न निकल जाएं। बताया जाता है कि गिरोह के अन्य सदस्य इसी तरह से दुमका आकर एटीएम से पैसों की निकासी करते हैं। दिन भर रकम की निकासी के बाद वे भाग निकलते हैं।

----------------------

वर्जन

जामताड़ा के तीन साइबर अपराधियों को पैसा निकासी से पहले पकड़ा गया है। उनसे पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। कार, कछ एटीएम कार्ड व करीब साठ हजार रुपये हाथ लगे हैं।

नवल किशोर सिंह, पुलिस निरीक्षक, मुफस्सिल थाना

chat bot
आपका साथी