चाकलेट देकर पढ़ाया जागरूकता का पाठ

संवाद सहयोगी, मसलिया : सड़क सुरक्षा के छठे दिन गुरूवार को मसलिया थाना के सामने थाना प्रभारी संजय कुमा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 04:48 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jan 2020 04:48 PM (IST)
चाकलेट देकर पढ़ाया जागरूकता का पाठ
चाकलेट देकर पढ़ाया जागरूकता का पाठ

संवाद सहयोगी, मसलिया : सड़क सुरक्षा के छठे दिन गुरूवार को मसलिया थाना के सामने थाना प्रभारी संजय कुमार के नेतृत्व में  कस्तूरबा गांधी विद्यालय की  छात्राओं ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया। नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों को चाकलेट देकर नियमों को ध्यान में रखकर वाहन चलाने की अपील की। कहा कि असावधानी के चलते आए दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं। इसलिए सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए।  एसआई अमित कुमार, अभय कुमार, राम प्रवेश पासवान ने भी सभी वाहन चालकों को हेलमेट, सीटबेल्ट, लाइसेंस, आदि को साथ लेकर वाहन चलाने के लिए आग्रह किया। जागरूक करने वालों में छात्रा सोनिका कुमारी, कल्पना टुडू, शिल्पी मंडल, सहेली टुडू, रेखा मरांडी, स्टेनशिला मरांडी, शिक्षिका रेणु कुमारी आदि शामिल थीं।

chat bot
आपका साथी