बैंक में गार्ड की कमी, ग्राहकों की बढ़ी परेशानी

-------- संवाद सहयोगी सरैयाहाट सरैयाहाट स्थित सेंट्रल बैंक की सुरक्षा में रहने वाले गा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 06:06 PM (IST)
बैंक में गार्ड की कमी, ग्राहकों की बढ़ी परेशानी
बैंक में गार्ड की कमी, ग्राहकों की बढ़ी परेशानी

--------

संवाद सहयोगी, सरैयाहाट : सरैयाहाट स्थित सेंट्रल बैंक की सुरक्षा में रहने वाले गार्ड की कमी का खामियाजा ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है। गार्ड की कमी से कोविड-19 के संक्रमण के खतरा को देखते हुए बैंक के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया है। इसकी वजह से ग्राहकों को बैंक के बाहर धूप में खड़ा रहकर कामकाज कराना पड़ रहा है। इसकी वजह से महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है।

बुधवार को बैंक के बाहर खड़े ग्राहक प्रदीप मंडल, श्रीकांत सिंह, उषा कुमारी, मुकेश कुमार समेत कई ग्राहकों ने कहा कि सेंट्रल बैंक की मनमानी चरम सीमा पर है। किसी भी बैंक में बैंक के बाहर धूप में खड़ा नहीं किया जाता है। यदि कोविड संक्रमण का खतरा है तो सरकार के गाइडलाइन का पालन कर कम से कम पांच-पांच ग्राहकों को बैंक के अंदर जाने की अनुमति देनी चाहिए। इधर बैंक के शाखा प्रबंधक अभिनव आनंद ने कहा कि बैंक में गार्ड नहीं है। इससे काफी परेशानी होती है। एक साथ कई ग्राहक बैंक के अंदर घुस जाते हैं। कोई बात नहीं मानते हैं। कोविड 19 के संक्रमण के खतरा को देखते हुए ग्राहकों का काम बैंक गेट के बाहर से किया जा रहा है।

------

विजय, सरैयाहाट।

chat bot
आपका साथी