खराब सोलर पानी टंकी से पेयजल विभाग अंजान

संवाद सूत्र मसलिया (दुमका) मसलिया मुख्यालय के समीप 14 वीं वित्त आयोग की राशि से निर्मित मिनी सो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 06:20 PM (IST)
खराब सोलर पानी टंकी से पेयजल विभाग अंजान
खराब सोलर पानी टंकी से पेयजल विभाग अंजान

संवाद सूत्र मसलिया (दुमका): मसलिया मुख्यालय के समीप 14 वीं वित्त आयोग की राशि से निर्मित मिनी सोलर पानी टंकी एक वर्ष से खराब खराब है। इसकी वजह से आसपास की आबादी समेत दुकानदारों को पेयजल के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वित्तीय वर्ष 2016-17 में रांगा में तकरीबन दो लाख रुपये की लागत से सोलर पानी टंकी का निर्माण कराया गया था। उद्देश्य था कि मसलिया प्रखंड मुख्यालय आने वाले दूरदराज के ग्रामीणों के अलावा यहां दुकान संचालित करने वाले

लोगों को सहजता से पानी मुहैया हो सके। ग्रामीण संतु दास, अक्षय दास, राजेन आढ्य, शीतल दत्त, उत्तम नंदी, छोटन नंदी, श्यामसुंदर भंडारी, कैलाश नंदी ने कहा कि सोलर पानी टंकी एक साल से खराब है, लेकिन इसे ठीक कराने की कोई पहल नहीं हो रही है। कई बार रांगा पंचायत के मुखिया पलटन किस्कू एवं पंचायत सचिव गौरव कुमार को सूचना दी गइर्, लेकिन स्थिति जस की तस है। इस मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता पोटाला टुडू ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी। अब जानकारी मिल रही है तो सोलर पानी टंकी को शीघ्र दुरुस्त करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी