पत्रकारों से दु‌र्व्यवहार करने वाले रेलवे अधिकारी पर कार्रवाई हो

जागरण संवाददाता दुमका दुमका रेलवे स्टेशन का सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे आसनसोल क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 08:50 PM (IST)
पत्रकारों से दु‌र्व्यवहार करने वाले रेलवे अधिकारी पर कार्रवाई हो
पत्रकारों से दु‌र्व्यवहार करने वाले रेलवे अधिकारी पर कार्रवाई हो

जागरण संवाददाता, दुमका : दुमका रेलवे स्टेशन का सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे आसनसोल के डीआरएम सुमित सरकार के साथ आए एक अधिकारी द्वारा दुमका में पत्रकारों के साथ किए गए दु‌र्व्यवहार मामले में झामुमो की जामा विधायक सीता सोरेन ने सोशल मीडिया के जरिए संवाद कर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से कार्रवाई की मांग की है। हालांकि सीता के इस पहल पर रेल मंत्री के कार्यालय ने अबतक कोई पहल नहीं की है।

बताते दें सोमवार को डीआरएम ने निरीक्षण के क्रम में दुमका स्टेशन परिसर में तिरंगा नहीं फहराने पर स्टेशन मास्टर अमरेश कुमार के समक्ष कड़ी आपत्ति जताई थी। उस वक्त जब पत्रकार वीडियो बना रहे थे तो डीआरएम के साथ आए एक अधिकारी ने न सिर्फ वीडियो को डिलिट करने का दबाव बनाया, बल्कि अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया था। यहां तक कहा कि बगैर अनुमति के डीआरएम का फोटो या वीडियो आप नहीं ले सकते हैं। रेलवे अधिकारी के इस कृत्य पर सीता सोरेन ने रेलमंत्री से ऐसे अधिकारियों पर लगाम लगाने की मांग की थी।

इधर, इसी मामले में मंगलवार को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरपीएफ आसनसोल डिविजन ने जवाब दिया है। उन्होंने सीता सोरेन को बताया है कि दुमका में डीआरएम के साथ चल रहे किसी भी अधिकारी ने पत्रकारों के साथ दु‌र्व्यवहार नहीं किया है। इस पर सीता सोरेन ने कहा कि रेलवे में डीआरएम के प्रवक्ता का काम अब लगता है आरपीएफ के जिम्मे दे दिया गया है। सीता ने कहा है कि उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से आग्रह किया था कि दुमका में पत्रकार के साथ दु‌र्व्यवहार मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करें। उनके ऑफिस द्वारा कोई जानकारी नहीं मिली। अलबत्ता आरपीएफ आसनसोल डिविजन बीच में कूद कर मुझे जानकारी दे रहे हैं कि पत्रकारों के साथ कोई दु‌र्व्यवहार की घटना नहीं हुई है जो हास्यास्पद है।

chat bot
आपका साथी