अब फेल नहीं होगा बीएसएनएल का नेटवर्क

दुमका मुख्य दूरभाष केंद्र दुमका में प्रधान महाप्रबंधक धनबाद ब्रह्मा नारायण सिंह एवं कृष्णकांत कुमार सिंह टीडीएम दुमका ने संयुक्त रूप से ओटीएन उपकरण का उद्घाटन किया। समारोह की अध्यक्षता एवं स्वागत संतोष महतो उपमंडल अभियंता द्वारा किया गया। प्रधान महाप्रबंधक ने कहा कि पॉटी एंड उपकरण पूरे संताल परगना के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उपकरण के चालू होने से पूरे संताल परगना में ब्रॉडबैंड सहित मोबाइल डाटा स्पीड में बढ़ोतरी होगी और संताल परगना में बीएसएनल नेटवर्क फेल होने की संभावना प्वाइंट 1 फीसद रहेगी। जो कभी-कभी ही हो सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 07:02 PM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 07:02 PM (IST)
अब फेल नहीं होगा बीएसएनएल का नेटवर्क
अब फेल नहीं होगा बीएसएनएल का नेटवर्क

दुमका : मुख्य दूरभाष केंद्र दुमका में प्रधान महाप्रबंधक धनबाद ब्रह्मा नारायण सिंह एवं कृष्णकांत कुमार सिंह टीडीएम दुमका ने संयुक्त रूप से ओटीएन उपकरण का उद्घाटन किया। समारोह की अध्यक्षता एवं स्वागत संतोष महतो उपमंडल अभियंता द्वारा किया गया। प्रधान महाप्रबंधक ने कहा कि पॉटी एंड उपकरण पूरे संताल परगना के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उपकरण के चालू होने से पूरे संताल परगना में ब्रॉडबैंड सहित मोबाइल डाटा स्पीड में बढ़ोतरी होगी और संताल परगना में बीएसएनल नेटवर्क फेल होने की संभावना प्वाइंट 1 फीसद रहेगी। जो कभी-कभी ही हो सकती है। कहा कि ओटीएन उपकरण को दुमका में लगवाना उनकी पहली प्राथमिकता थी इसको दुमका सिउड़ी, दुमका भागलपुर, दुमका धनबाद एवं दुमका हजारीबाग से जोड़ा गया है। इसमें दुमका भागलपुर एवं दुमका सिउड़ी के बीच 300 जीबीपीएस एवं दुमका धनबाद दुमका हजारीबाग के बीच 200 जीबीपीएस क्षमता से जोड़ा गया है। शशांक रजक मंडल अभियंता, भवेश कुमार भारती पूर्वी क्षेत्र सहित, संजीव कुमार एसडीओ थे।

chat bot
आपका साथी