आजसू की स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा शुरू

बासुकीनाथ जरमुंडी विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू की स्थानीय इकाई ने तैयारियां शुरू कर दी है। बासुकीनाथ नगर इकाई अध्यक्ष उमेश पण्डा की अगुवाई में स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा की शुरुआत की गई। उमेश ने बताया कि आजसू की ओर से अबुआ राज की संकल्पना को लेकर जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में जनादेश यात्रा का शुभारंभ बासुकीनाथ से किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Oct 2019 05:22 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 05:22 PM (IST)
आजसू की स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा शुरू
आजसू की स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा शुरू

बासुकीनाथ : जरमुंडी विधानसभा चुनाव को लेकर आजसू की स्थानीय इकाई ने तैयारियां शुरू कर दी है। बासुकीनाथ नगर इकाई अध्यक्ष उमेश पण्डा की अगुवाई में स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा की शुरुआत की गई। उमेश ने बताया कि आजसू की ओर से अबुआ राज की संकल्पना को लेकर जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में जनादेश यात्रा का शुभारंभ बासुकीनाथ से किया गया है। उन्होंने बताया कि झारखंड प्रदेश में खासकर संताल परगना में अबुआ राज की संकल्पना धरातल पर दिखाई नहीं देती है। आजादी के बाद संताल परगना विकास की दौड़ में निरंतर पिछड़ा रहा है। बुनियादी जरूरतों और आधारभूत संरचना के अभाव में संताल परगना अभी तक बदहाल है। इसलिए आजसू अबुआ राज को लेकर स्वराज स्वाभिमान जनादेश यात्रा कर लोगों को जागरूक और एकजुट करने का काम करेगा। सांगठनिक मजबूती को लेकर नए कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम निरंतर किया जा रहा है तथा बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को सांगठनिक मजबूती के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। मौके पर दामोदर सिंह मेलर, मनोज दरबे, लक्ष्मी दास, गौरव वर्मा, श्यामल सहित सैकड़ों अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी